India News (इंडिया न्यूज़), IND vs PAK: हमेशा की तरह भारत और पाकिस्तान वर्ल्ड कप मैच का इस बार भी दर्शकों को इंतजार है। यह मैच 14 अक्टूबर यानी शनिवार को खेला जाएगा। करोड़ों लोग इस मैच का मजा टीवी पर लेंगे। तो वहीं कुछ लोग घर से बाहर रहने के कारण मैच का लुत्फ ऑनलाईन लेते हैं। इस बीच डेटा भी बहुत खत्म होता है।अगर आप बिना रुकावट के इस मैच का आनंद लेना चाह रहे हैं तो आपको बस कुछ बताए गए सेटिंग्स को ऑन करना होगा।

Data saver मोड करें एक्टिव

सबसे पहले मैच शुरू होने से पहले ही अपने टैबलेट, मोबाइल और लैपटॉप में डेटा सेवर मोड को ऑन कर लें। अगर यह आपने पहले से ही कर रखा है तो और भी अच्छा है। डेटा सेवर मोड से कम इंटरनेट खर्च होता है।

स्क्रीन  रेजोल्यूशन करें कम

कई लोगों को हाई रेजोल्यूशन पर काम करने की आदत होती है। ऐसे में आपको मैच देखने में कोई रुकावट ना हो इसके लिए अपने टैबलेट और मोबाइल में वीडियो रेजोल्यूशन कम कर लें। इससे डेटा कम खर्च होगा।

ऑटो ऐप अपडेट करें ऑफ

अक्सर आप देखते होंगे की आपक डेटा तेजी से खत्म  हो रहा है। इसके पीछे की वजह है आपके फोन के गूगल प्ले स्टोर में ऑटो ऐप अपडेट मोड ऑन होना। जिसके कारण सभी ऐप आपसे बिना पूछे ही अपडेट होते रहते हैं। ऐसा ना हो इसके लिए आपको ये काम करना है;

  1. सबसे पहले अपने फोन के गूगल प्ले स्टोर को ओपन करना है।
  2. अगले स्टेप में आपको ऊपर गुगल प्ले स्टोर के राइट साइड में अपनी आईडी दिखेगी उस पर क्लिक कर लें।
  3. अब आपको उसमें ‘Settings’ का ऑप्शन दिख रहा होगा उस पर क्लिक कर लें।
  4. फिर आपको ‘Network Preference’ पर क्लिक कर लेना है।
  5. इस पर क्लिक करते ही आपको तीन ऑप्शन दिखेंगे। उन तीनों को बारी- बारी से क्लिक करें। पहले वाले में ‘Ask me everytime’ को चुने। दूसरे वाले में ‘Don’t auto update apps’ को तो वहीं तीसरे वाले में ‘Don’t auto play Video’ पर क्लिक कर लें।

इससे आपके फोन से जल्दी नेट खत्म होने की समस्या काफी हद तक कम हो जाएगी।

सोशल मीडिया ऐड करें डिसेबल

विज्ञापन से भी डेटा पर असर पड़ता है। अगर मैच के समय बहुत ज्यादा एड्स आ रहे हैं तो आपको डिसेबल करना होगा। इसके लिए अपने मोबाइल की सेटिंग्स में जाकर सोशल मीडिया ऐड को बंद कर लें। साथ ही आप सोशल मीडिया पेज पर जाकर भी विज्ञापन को ब्लॉक कर लें।

यह भी पढ़ें:-