होम / Top News / lockup season 2: लॉक अप सीजन 2 को इन कंटेस्टेंट्स ने किया रिजेक्ट

lockup season 2: लॉक अप सीजन 2 को इन कंटेस्टेंट्स ने किया रिजेक्ट

इंडिया न्यूज:(lockup season 2) छोटे पर्दे पर आने वाला कंगना रनौत का विवादित रियलिटी शो, “लॉक अप” के सीजन 2 के आने की सुगबुगाहट जैसे ही बिग बॉस 16 खत्म हुआ था तभी से शुरू हो गया था। इसके साथ ही लॉक अप शो के फैंस इस बात को लेकर ये जानने के लिए काफी ज्यादा […]

BY: Priyambada Yadav • LAST UPDATED :
ADVERTISEMENT
lockup season 2: लॉक अप सीजन 2 को  इन कंटेस्टेंट्स ने किया रिजेक्ट

इंडिया न्यूज:(lockup season 2) छोटे पर्दे पर आने वाला कंगना रनौत का विवादित रियलिटी शो, “लॉक अप” के सीजन 2 के आने की सुगबुगाहट जैसे ही बिग बॉस 16 खत्म हुआ था तभी से शुरू हो गया था। इसके साथ ही लॉक अप शो के फैंस इस बात को लेकर ये जानने के लिए काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं कि इस बार कंगना अपने अत्याचारी खेल में किसे टॉर्चर करने वाली हैं।

बता दें, बीते सीजन की तरह इस साल भी आने वाला लॉक अप 2 को भी कंगना रनौत ही होस्ट करते नजर आएंगी। वहीं, इस बार ओटीटी के साथ-साथ टीवी चैनल एमटीवी पर भी टेलीकास्ट किया जाएगा। वहीं मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बिग बॉस 16 के कंटेस्टेंट्स निमृत कौर अहलूवालिया, अर्चना गौतम, शिव ठाकरे और सुम्बुल तौकीर खान के अलावा कई और टॉप कंटेस्टेंट्स को लॉक अप सीजन 2 में आने के लिए संपर्क किया गया है।

हालांकि, मीडिया को दिए गए अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में सुम्बुल और निमृत ने यह बात क्लियर कर दिया है कि वे दोनों यह शो नहीं करने वाली हैं। बिग बॉस 16 के अलावा बिग बॉस के कुछ एक्स कंटेस्टेंट्स और कुछ विवादित स्टार्स के भी इस बार शो में शामिल होने की चर्चा है। हालांकि, अभी तक मेकर्स की तरफ से कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।वहीं लॉक अप के फैंस शो के नए सीजन के प्रीमियर डेट की घोषणा होने की राह देख रहे हैं।

Also Read: इस वीकेंड 100 करोड़ के क्लब में एंट्री को तैयार ‘तू झूठी मैं मक्कार’

Tags:

Kangana RanautLock Upp Contestants

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT