इंडिया न्यूज़ (श्रीनगर, Three terrorist killed in shopian encounter): जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में मंगलवार को सुरक्षा बलों के साथ जारी मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारे गए हैं। मुठभेड़ मंगलवार सुबह तड़के शुरू हुई और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े तीन आतंकियों को मार गिराया।
कश्मीर घाटी के शोपियां जिले के मुंझ मार्ग इलाके में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हुई। बताया जा रहा है कि मुठभेड़ अभी भी जारी है.
encounter in kashmir
Shopian | Among 3 neutralised local terrorists, 2 identified as Lateef Lone of Shopian – involved in killing of a Kashmiri Pandit Purana Krishna Bhat – & Umer Nazir of Anantnaginvolved in killing of Till Bahadur Thapa of Nepal. 1 AK 47 rifle & 2 pistols recovered: ADGP Kashmir pic.twitter.com/vghM0Q78li
— ANI (@ANI) December 20, 2022
मारे गए तीन आतंकवादियों में से दो की पुलिस पहले ही पहचान कर चुकी है। तीसरे की पहचान अभी जारी है।
कश्मीर पुलिस के अतिरिक्त महानिदेशक विजय कुमार ने कहा की “मारे गए तीन आंतकियो में से दो की पहचान शोपियां जिले के लतीफ लोन के रूप में की गई है, जो एक कश्मीरी पंडित पुरना कृष्ण भट की हत्या में शामिल था और दूसरा अनंतनाग का उमेर नजीर है, जो नेपाल के तिल बहादुर थापा की हत्या में शामिल था। आतंकवादियों के पास से एक एके-47 राइफल और दो पिस्तौल बरामद किए गए हैं।”