होम / Luizinho Faleiro Resigned: राज्यसभा सांसद लुइजिन्हो फलेरियो ने इस्तीफा दिया, पार्टी से थे नाराज, दो बार रहे हैं गोवा के सीएम

Luizinho Faleiro Resigned: राज्यसभा सांसद लुइजिन्हो फलेरियो ने इस्तीफा दिया, पार्टी से थे नाराज, दो बार रहे हैं गोवा के सीएम

Roshan Kumar • LAST UPDATED : April 11, 2023, 3:09 pm IST

Luizinho Faleiro Resigned: तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के राज्यसभा सांसद और गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री लुइजिन्हो फलेरियो ने संसद के उच्च सदन से इस्तीफा दे दिया है। लंबे समय से गोवा में पार्टी के मामलों से दूर रहने के कारण, फलेरो को टीएमसी नेतृत्व द्वारा राज्यसभा से इस्तीफा देने के लिए कहा जा रहा था।

  • पार्टी ने इस्तीफा देने के लिए कहा था
  • 2022 से थी नाराजगी
  • दो बार रहे है गोवा के सीएम

टीएमसी सूत्रों के मुताबिक, गोवा फॉरवर्ड पार्टी के विजय सरदेसाई के खिलाफ फतोर्दा से 2022 विधानसभा चुनाव लड़ने से इनकार करने के बाद ममता बनर्जी की अगुवाई वाली पार्टी फलेरो से नाराज हो गई है। 2022 में टीएमसी ने गोवा में बहुत अधिक प्रचार किय था पार्टी ने राज्यसभा सांसद अर्पिता घोष को इस्तीफा दिलवाकर फलेरो को 2021 में उच्च सदन में भेज दिया था। अर्पिता का कार्यकाल 2026 तक था।

कौन है लुइजिन्हो फलेरियो

लुइजिन्हो फलेरियो, गोवा के दो बार मुख्यमंत्री रह चुके हैं। साल 1999 में वो पहली बार 77 दिनों के लिए सीएम बने थे। इसके बाद राज्य में राष्ट्रपति शासन लागू हो गया था। जब राष्ट्रपति शासन हटा तो एक बार फिर लुइजिन्हो फलेरियो गोवा के सीएम बने। इस बार वो 168 दिनों के लिए मुख्यमंत्री रहे। वैसे लुइजिन्हो अपने विधानसभा क्षेत्र नेवेलिम से लगातार विधायक निर्वाचित होते रहे। इस सीट से साल 2017 में वो सातवीं बार विधायक चुने गए थे।

यह भी पढ़े-

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT