होम / AAP: राष्ट्रीय पार्टी बनने के बाद CM केजरीवाल ने कार्यकर्ताओं को किया संबोधित, सिसोदिया-जैन को किया याद

AAP: राष्ट्रीय पार्टी बनने के बाद CM केजरीवाल ने कार्यकर्ताओं को किया संबोधित, सिसोदिया-जैन को किया याद

Jyoti Shah • LAST UPDATED : April 11, 2023, 2:15 pm IST

AAP: आम आदमी पार्टी (AAP) को आधिकारिक रूप से अब राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा मिल गया है। सोमवार को चुनाव आयोग द्वारा एलान किए जाने के बाद आप बेहद खुश है और और उसके कार्यकर्ता लगातार जश्न मनाने में लगे हुए हैं। इसी दैरान पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया।

CM केजरीवाल ने कही ये बड़ी बात

उन्होंने कार्यकर्ताओं और देश की जनता का शुक्रिया अदा करते हुए कहा, राष्ट्रीय पार्टी बनना बहुत बड़ी जिम्मेदारी है। हमारी पार्टी ने देश को नई दिशा दी। सीएम ने अपने आलोचकों को भी बधाई दी है। उन्होंने कहा जब हमने शुरूआत की थी तो पैसे नहीं थे लोग नहीं थे, अब भी पैसे नहीं थे लेकिन आदमी बहुत हैं। सीएम ने आगे कहा कि आज सोचता हूं तो लगता है कि हमारी कोई औकात नहीं लेकिन हम कहां से कहां पहुंच गए, इसका मतलब है कि भगवान हमसे देश के लिए कुछ कराना चाहता है। हम तो निमित्त मात्र हैं।

सीएम ने मनीष और जैन को किया याद

केजरीवाल ने मनीष और जैन जी को याद करते हुए कहा कि आज इस मौके पर उनकी बहुत याद आ रही है। वो होते तो इस अवसर पर चार चांद लग जाते। वो देश के लिए और हम सबके लिए संघर्ष कर रहे हैं। इस समय देश की सभी राष्ट्रविरोधी ताकतें जो इस देश का भला नहीं चाहती हैं, जो देश की तरक्की होते नहीं देखना चाहतीं, आप को रोक रही हैं।

ये भी पढ़ें: कार के ब्रेक जल्दी खराब होने से हैं परेशान, अपनाएं ये टिप्स

 

 

 

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT