Hindi News / Top News / U Turn Of The Diamond Trader

बागेश्वर धाम सरकार को चैलेंज देने वाले हीरा कारोबारी का यू-टर्न, धमकियों का हवाला देकर बोला ; 'अब नहीं लगानी शर्त'

India News (इंडिया न्यूज़) dhirendra shastri : बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेन्द्र शास्त्री एक बार फिर सुर्ख़ियों में हैं। बता दें, हाल ही में बागेश्वर बाबा को गुजरात के एक हीरा कारोबारी ने चैलेंज पूरा करने पर 2 करोड़ रुपये के डायमंड दान देने की बात कही थी। इसके बाद से वह सोशल मीडिया […]

BY: Ashish kumar Rai • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज़) dhirendra shastri : बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेन्द्र शास्त्री एक बार फिर सुर्ख़ियों में हैं। बता दें, हाल ही में बागेश्वर बाबा को गुजरात के एक हीरा कारोबारी ने चैलेंज पूरा करने पर 2 करोड़ रुपये के डायमंड दान देने की बात कही थी। इसके बाद से वह सोशल मीडिया पर लगातार ट्रेंड कर रहे हैं। लेकिन अब इस कारोबारी ने अपने चैलेंज से पीछे हटने का फैसला लिया है। मालूम हो, कारोबारी ने मिलने वाली धमकियों का हवाला देकर अपनी शर्त से पीछे हटने का फैसला लिया है।

हीरा कारोबारी ने बागेश्वर महाराज से बात करने की जताई इच्छा

रिपोर्ट के मुताबिक, बागेश्वर धाम सरकार को शर्त देने वाले व्यक्ति का नाम जनक बाबरिया है। जनक ने एक पत्र जारी किया है। जिसमें उन्होंने लिखा है कि बाबा बागेश्वर को जो मैंने चैलेंज दिया था उसके लेकर काफी विवाद हो गया है। लोग फोन पर मुझे जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। मैं मानसिक प्रताड़ना सह रहा हूं। इतना ही नहीं बाबरिया ने यह भी कहा है कि ऐसे में इस मामले का यहीं अंत करना चाहता हूं। मेरे पास लगातार फोन आ रहे है। मैं इस मामले में धीरेंद्र शास्त्री से बात करने का प्रयास करूंगा।

kota Night Shelters: खुले आसमान के नीचे सोने को मजबूर लोग, अब तक नहीं किया गया रैन बसेरे का इंतजाम

जाने,कारोबारी द्वारा रखी शर्त

ज्ञात हो, बागेश्वर धाम के महाराज धीरेंद्र शास्त्री 26-27 मई को गुजरात के सूरत में दरबार लगाने वाले है। इसको लेकर सूरत के हीरा कारोबारी जनक बावरिया ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो अपलोड किया था। जिसमें उन्होंने कहा था कि बागेश्वर बाबा सूरत के लिंबायत इलाके में एक कार्यक्रम करने वाले हैं। मैं इस कार्यक्रम में धीरेंद्र शास्त्री से मिलना चाहता हूं। बता दें, इसके आगे उन्होंने कहा कि इस दौरान मैं अपने हाथ में हीरों का पैकेट लेकर जाऊंगा, अगर धीरेंद्र शास्त्री बता दें कि उनके पैकेट में कितने डायमंड हैं तो वह उनकी दिव्य शक्ति को स्वीकार कर लूंगा, साथ ही उनके चरणों में 2 करोड़ रुपये के हीरे को अर्पित कर दूंगा।

ALSO RAED :http://RBI से हम पूछना चाहेंगे कि आपने 2000 का नोट बंद क्यों किया; भूपेश बघेल

Tags:

Bageshwar BabaBageshwar Dhamchallengedhirendra shastriGoogle newssurat
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue