India News (इंडिया न्यूज़), UK: ब्रिटेन से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। पाकिस्तानी मूल की 10 वर्ष की बच्ची का शव ब्रिटेन के एक शहर के घर में मिला। लेकिन इस बात से अभी- भी लोग बेखबर हैं कि, उस बच्ची के साथ क्या-क्या हुआ था, फिलहाल इसकी जांच की जा रही है। लेकिन लड़की का पिता फरार बताया जा रहा है। पिता की खोजबीन की जा रही है। बच्ची के शव का पोस्टमार्टम किया गया लेकिन जांच में उसकी मौत का कारण अभी स्पष्ट नही हो सका है। वहीं रिपोर्ट के अनुसार कहा गया है कि लड़की की मौत अप्राकृतिक होने की संभावना है।
वोकिंग काउंसिल हाउस में मिला लड़की का शव
इसी मामले को लेकर एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कहा गया है कि, पुलिस ने मृतक बच्ची के परिवार की तलाश कर रही है। वहीं मरने वाली बच्ची की पहचान सारा शरीफ बताई जा रही है। जिसकी उम्र 31 वर्ष थी। वह ओलगा शरीफ और 31 वर्षीय मलिक उरफान शरीफ की बेटी है। सारा का मृत शरीर 10 अगस्त को वोकिंग, सरे में एक वोकिंग काउंसिल हाउस में बरामद किया गया था। बता दें कि लड़की की मां और पिता का तलाक पहले ही हो चुका है और बेटी अपने पिता के साथ रहती थी।
परिवार वालों को ढुढ़ने के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तलाश
लड़की के परिजनों को ढूढ़ने के लिए पुलिस लगातार पाकिस्तान में कोशिम में जुटी है। पुलिस अधिकारी के अनुसार बताया गया कि, बच्ची के परिजन किसी दूसरे प्रांत में जाकर अंडरग्राउंड हो गए हैं। साथ ही पुलिस बच्ची के पिता, उरफान शरीफ, उसकी साथी, बिनाश बतूल और उसका भाई फैसल मलिक की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तलाश कर रही है।
कौन है सारा और कब हुई थी मृत्यु?
बता दें कि, कोरोनर के द्वारा किये गये पुष्टि में बताया गया कि सारा का जन्म जनवरी 2013 में स्लो में हुआ था और उसके मृत्यु की हबीत करें तो वोकिंग स्थित उसके घर में हुई थी। रिपोर्ट के अनुसार बताया गया कि, सारा की पहचान उसकी मां ओल्गा के डीएनए से तुलना करने के बाद की गई। जिसमें कहा गया है कि उनकी मृत्यु की पुष्टि 10 अगस्त के शुरुआती घंटों में हुई थी, लेकिन यह जरूरी भी नहीं कि वहीं मृत्यु का समय हो।
ये भी पढ़ें –
- Cricket News: वकार यूनिस की शातिर सलाह और सदगोपन रमेश का खलनायक बनते-बनते रह जाना
- Neeraj Chopra:विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में स्वर्ण जीतने के बाद नीरज चोपड़ा ने कहा-मैं कभी नहीं कहूंगा कि मैं ‘ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम’ हूं