होम / Top News / PM Modi Speech: पीएम मोदी ने तेलंगाना की राज्य सरकार पर कसा तंज, जनता संबोधन में कही ये बड़ी बात

PM Modi Speech: पीएम मोदी ने तेलंगाना की राज्य सरकार पर कसा तंज, जनता संबोधन में कही ये बड़ी बात

BY: Divya Gautam • LAST UPDATED : April 8, 2023, 2:56 pm IST
ADVERTISEMENT
PM Modi Speech: पीएम मोदी ने तेलंगाना की राज्य सरकार पर कसा तंज, जनता संबोधन में कही ये बड़ी बात

PM Modi Speech प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज 8 अप्रैल को तेलंगाना में पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को रवाना किया। इसके बाद वहां पर उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि तेलंगाना के लोगों को तुष्टीकरण, परिवारवाद और भ्रष्टाचार से लड़ना ही होगा।

  • भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ना ही होगा- पीएम मोदी

  • मुझे मेरे प्रोजेक्ट मिलने में देरी हो रही है- पीएम मोदी

  • यह ट्रेन आस्था और आधुनिकता को जोड़ेगी- पीएम मोदी

 भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ना ही होगा- पीएम मोदी

पीएम मोदी ने आगे कहा तेलंगाना के लोगों को तुष्टिकरण और भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ना ही होगा। केंद्र के प्रोजेक्ट्स में राज्य सरकार से सहयोग नहीं मिलने की वजह से इसका नुकसान जनता को होता है। कुछ लोग विकास के कार्यों से बौखलाए हुए हैं, ये लोग हर प्रोजेक्ट में अपने परिवार का स्वाद देखते हैं और ये सिस्टम से अपना कंट्रोल नहीं छोड़ना चाहते हैं। तेलंगाना को अलग राज्य बने उतना ही समय हुआ है जितना समय केंद्र में एनडीए की सरकार को हुआ है हम सबका साथ, सबका विकास, सबका प्रयास, सबका विश्वास के नारे को आगे लेकर बढ़ रहे हैं।

मुझे मेरे प्रोजेक्ट मिलने में देरी हो रही है- पीएम मोदी 

पीएम मोदी ने आगे कहा कि मुझे इस बात का भी दुख है कि केंद्र की कोशिशों के बीच राज्य सरकार से सहयोग नहीं मिलने की वजह से मुझे मेरे प्रोजेक्ट मिलने में देरी हो रही है। राज्य सरकार से आग्रह है की विकास कार्यों में बाधा लाने की बजाए तेजी लाने में फोकस करें।

यह ट्रेन आस्था और आधुनिकता को जोड़ेगी- पीएम मोदी 

इसी कड़ी में पीएम मोदी ने आगे कहा कि तेलंगाना-आंध्रप्रदेश को जोड़ने वाली एक और वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाई गई यह ट्रेन एक प्रकार से आस्था, आधुनिकता और टूरिज्म को जोड़ने वाली है। इसके साथ ही आज यहां 11 हजार करोड़ रुपए से अधिक के प्रोजेक्ट का लोकार्पण और शिलान्यास हुआ है। वंदे भारत ट्रेन भाग्यलक्ष्मी मंदिर के शहर को भगवान वेंकटेश्वर के नगर से जोड़ेगी। 

ये भी पढ़ें- PM Modi to visit Chennai: PM मोदी का दक्षिण भारत दौरा आज, एक साथ 2 वंदे भारत को दिखाएंगे हरी झंडी़

Tags:

KCRNarendra ModiPM ModiPM Modi Telangana VisitVande Bharat Expressकेसीआरनरेंद्र मोदीपीएम मोदी

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT