Hindi News / Top News / Uniform Civil Code Muslim Personal Law Board Opposes Uniform Civil Code Appeals Through Tweet

Uniform Civil Code: यूसीसी का मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने किया विरोध, ट्वीट के जरिए की अपील

India News (इंडिया न्यूज़), Uniform Civil Code: यूनिफॉर्म सिविल कोड (यूसीसी) को लेकर पूरे देश में बवाल मचा हुआ है। अब यूसीसी को लेकर बुधवार (05 जुलाई) को ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की तरफ से एक बड़ी बैठक की गई है। ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की ये बैठक करीब 3 घंटे तक […]

BY: Divya Gautam • UPDATED :
ADVERTISEMENT

India News (इंडिया न्यूज़), Uniform Civil Code: यूनिफॉर्म सिविल कोड (यूसीसी) को लेकर पूरे देश में बवाल मचा हुआ है। अब यूसीसी को लेकर बुधवार (05 जुलाई) को ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की तरफ से एक बड़ी बैठक की गई है। ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की ये बैठक करीब 3 घंटे तक चली बैठक के बाद बोर्ड ने मुस्लिम समाज के लोगों से अपील की है कि यूसीसी का विरोध किया जाए।

क्या बोले बोर्ड के सदस्य?

बोर्ड के सदस्य मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने कहा कि यूसीसी के मसले पर चर्चा हुई है और जो बातें हुई उसमें आपत्तियों के तमाम बिंदुओं पर चर्चा की गई। इसे लेकर एक लिंक जारी किया गया और आम लोगों से इसका विरोध करने की अपील की गई है।

Uniform Civil Code: यूसीसी का मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने किया विरोध, ट्वीट के जरिए की अपील

एआईएमपीएलबी की ओर से कहा गया कि विरोध करने के लिए बस एक लिंक पर क्लिक करना होगा, जहां पर विरोध की लाइनें पहले से ही मौजूद हैं बस अपनी मेल आईडी से उसे लॉ कमीशन को भेजना होगा।

यूसीसी का विरोध जायज है- मौलाना खालिद रशीद फरंगी 

यह बात हम पहले ही कर चुके हैं कि यूसीसी के प्रावधान मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड और शरीयत के कानून के तहत नहीं हैं। ऐसे में इसका विरोध जायज है मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड शरीयत पर आधारित है इसलिए कोई भी मुसलमान उसमें किसी भी तरीके के बदलाव को मंजूर नहीं करेगा।

क्यों हो रहा यूसीसी पर बवाल?

पीएम मोदी ने भोपाल में ‘मेरा बूथ सबसे मजबूत’ कार्यक्रम में देश में समान नागरिक संहिता को लेकर बड़ा बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि यूनिफार्म सिविल कोड के नाम पर लोगों को भड़काया जा रहा है, एक घर में दो कानून से घर नहीं चल पाएगा। भारत के संविधान में भी नागरिक के समान अधिकार की बात की गई है।

ये भी पढ़ें- Delhi Court Firing: दिल्ली के तीस हजारी कोर्ट वकीलों के दो गुटों के बीच हुई फायरिंग, मामले की जांच में जुटी पुलिस

Tags:

Hindi latest newsIndia newslaw commissionuccuniform civil codeuniform civil code newsयूसीसीसमान नागरिक संहिता

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT