Hindi News / Top News / Union Home Minister Amit Shah Visited Mata Vaishno Devi Pictures Surfaced

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने किया माता वैष्णो देवी का दर्शन, तस्वीरें आई सामने

  गृह मंत्री अमित शाह के जम्मू-कश्मीर के दौरे पर हैं। आज उन्होने नवरात्रि के पावन अवसर पर माता वैष्णो देवी मंदिर में दर्शन किए और पूजा की। इस मौके पर जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह भी उनके साथ मौजूद थे। जम्मू-कश्मीर: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने माता वैष्णो […]

BY: Priyanshi Singh • UPDATED :
ADVERTISEMENT

 

गृह मंत्री अमित शाह के जम्मू-कश्मीर के दौरे पर हैं। आज उन्होने नवरात्रि के पावन अवसर पर माता वैष्णो देवी मंदिर में दर्शन किए और पूजा की। इस मौके पर जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह भी उनके साथ मौजूद थे।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने किया माता वैष्णो देवी का दर्शन, तस्वीरें आई सामने

 

किए गए सुरक्षा के कड़े प्रबंध

अमित शाह को लेकर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं. गृह मंत्री . जम्मू-कश्मीर पुलिस, सीआरपीएफ और अन्य सुरक्षा बलों के जवान माता के भवन के रास्ते पर तैनात किए गए हैं. कटरा शहर व आसपास के इलाकों में स्पेशल नाके लगाए गए हैं. एसएसपी ऑपरेशन मोहम्मद असलम खुद यात्रियों से मिलकर उन्हें सुरक्षा का भरोसा दे रहे हैं.

मोहम्मद असलम ने कही ये बात 

एसएसपी ऑपरेशन मोहम्मद असलम ने कहा है कि इन दिनों नवरात्रि हैं और इसे देखते हुए यात्रियों की सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं. उन्होंने देश के दुश्मनों को चेताते हुए कहा कि उनके मंसूबे कामयाब नहीं होने देंगे. जनरल बाजवा चाहे जितना मर्जी पैसा खिला दें सभी लोग बिकने वाले नहीं हैं, लेकिन कुछ लोग जो इस देश को तोड़ना चाहते हैं दहशतगर्दी करना चाहते हैं, उनको हम कामयाब नहीं होने देंगे. माता वैष्णो देवी के भवन का चौकीदार यहां पर खड़ा है.

 

Tags:

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT