India News (इंडिया न्यूज़), UP News: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव बीजेपी पर निशाना साधा है, अखिलेश यादव ने कहा कि बरसात आते ही बीजेपी के कथित विकास का सच सामने दिख गया है। प्रधानमंत्री ने अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी को जापान के क्योटो शहर बनाने का लुभावना सपना दिखाया था वह सपना तो सपना ही रह गया अलबत्ता काशी क्योटो के बजाय इटली के वेनिस शहर में तब्दील हो गया है जहां पानी ही पानी है।
अखिलेश यादव ने आगे कहा कि भाजपाराज में एक भी स्मार्ट सिटी तो बनी नहीं, बीजेपी सरकार सिर्फ जुमले उछालकर स्मार्ट सिटी के नाम पर धोखा देती रही हैं। सड़कों पर सीवर का गंदा पानी बह रहा है जगह-जगह काशी में जलभराव हो रहा है, सफाई व्यवस्था के नाम पर कीचड़ दिखाई दे रहा है गड्ढ़ायुक्त सड़के दुर्घटना का कारण बन रही है। आवारा पशु छुट्टा घूम रहे हैं सांड़ो के हमले से कई जानें जा चुकी है।
India News
इतना सब कहने के बाद भी अखिलेश यादव के शब्द थमने का नाम नही ले रहे थे, उन्होनें आगे रहा कि काशी शहर के ददरी घाट और चीतनाथ घाट पर कांवडियों की सबसे ज्यादा भीड़ होती है लेकिन ददरी घाट पर नाले के पानी का तालाब बन गया है। गंगा जी की मुख्यधारा तक श्रद्धालुओं को नाव से पार जाना होता है बड़बोले बयानों के बाद भी काशी में बिजली की आवाजाही से लोग त्रस्त हैं, ट्रांसफार्मर रखरखाव के अभाव में फुंक रहे हैं बीजेपी राज में महंगे बिल तो आ रहे हैं पर बिजली नहीं मिल रही है।
ये भी पढ़ें- International Day of Cooperatives: किसानों को फसल की उचित कीमत मिले इसको लेकर हमारी सरकार शुरू से गंभीर रही: PM Modi