ADVERTISEMENT
होम / Top News / US: इडालिया तूफान के कारण 1000 उड़ानें हुई रद्द, राष्ट्रपति बाइडन भी कर सकते हैं अपनी यात्राओं को समायोजित

US: इडालिया तूफान के कारण 1000 उड़ानें हुई रद्द, राष्ट्रपति बाइडन भी कर सकते हैं अपनी यात्राओं को समायोजित

BY: Himanshu Pandey • LAST UPDATED : August 31, 2023, 4:01 am IST
ADVERTISEMENT
US: इडालिया तूफान के कारण 1000 उड़ानें हुई रद्द, राष्ट्रपति बाइडन भी कर सकते हैं अपनी यात्राओं को समायोजित

Joe Biden

India News (इंडिया न्यूज़), US: अमेरिका इस समय अपने कई इलाके में आये तूफान की वजह से बेहाल हैं। बता दें कि, इडालिया तूफान अमेरिका के बिग बेंड क्षेत्र में पहुंच चुका है। जिसकी वजह से (US) अमेरिका की 1000 से अधिक उड़ानों को रद्द कर दिया गया हैं। वहीं अमेरिकी मीडिया के अनुसार कहा गया कि, ‘इडालिया अब कमजोर पड़ा रहा है।’

इन एरयलाइंस की उड़ानों को किया गया रद्द

बता दें कि, फ्लाइट ट्रैकिंग वेबसाइट फ्लाइटवेयरडॉटकॉम के मुताबिक, दोपहर 12 बजे तक साउथवेस्ट एयरलाइंस ने अपनी 220 से ज्यादा उड़ानों को रद्द कर दी है। इसके साथ ही डेल्टा एयरलाइंस ने 157 उड़ानों को रद्द कर दिया जबकि, 2 हजार के आसपास हवाई जहाज देरी से उड़ान भरी। वहीं टाम्पा, क्लियरवॉटर और टेलहसी के हवाई अड्डे भी बंद हो गये हैं।

राष्ट्रपति बाइडेन अपनी यात्राओं को  कर सकते समायोजित

इडालिया के इन प्रभावों के कारण राष्ट्रपति जो बाइडेन भी अपनी यात्राओं को समायोजित कर सकते हैं। बीते बुधवार को बाइडन ने व्हाइट हाउस में कहा, इडालिया के कारण उन्हें अपने व्यक्तिगत और औपचारिक यात्रा कार्यक्रम को समायोजित करना पड़ सकता है। आगे उन्होंने कहा कि, वह तूफान की चपेट में आने वाले सभी संभावित प्रभावित राज्यों के राज्यपालों से बात की है। साथ ही बाइडन ने उन्हें आश्वस्त किया है कि, संघीय सरकार आवश्यक सहायता भी प्रदान करेगी।

ये भी पढ़े- Russia Vs Ukraine War : रूसी एयरपोर्ट पर यूक्रेन ने किया ड्रोन से हमला, 4 मिलिट्री ट्रांसपोर्ट प्लेन तबाह

Tags:

President Joe BidenUSWorld Hindi NewsWorld News In Hindi

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT