Hindi News / Top News / Usa Anticipating Protests By Khalistani Supporters Security Beefed Up Outside The Indian Embassy In America

USA: खालिस्तानी समर्थकों के विरोध की आशंका से, अमेरिका में भारतीय दूतावास के बाहर बढ़ाई गई सुरक्षा!

India News ( इंडिया न्यूज़ ), USA: भारत के स्वतंत्रता दिवस के मौके पर खालिस्तानी समर्थको के समूह के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए मंगलवार को वॉशिंगटन डीसी में भारतीय दूतावास के बाहर सुरक्षा को बढ़ाई गई। जानकारी के मुताबिक, खालिस्तान समर्थक समूहों ने वाशिंगटन डीसी में भारतीय दूतावास के बाहर विरोध करने को लेकर […]

BY: Himanshu Pandey • UPDATED :
ADVERTISEMENT

India News ( इंडिया न्यूज़ ), USA: भारत के स्वतंत्रता दिवस के मौके पर खालिस्तानी समर्थको के समूह के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए मंगलवार को वॉशिंगटन डीसी में भारतीय दूतावास के बाहर सुरक्षा को बढ़ाई गई। जानकारी के मुताबिक, खालिस्तान समर्थक समूहों ने वाशिंगटन डीसी में भारतीय दूतावास के बाहर विरोध करने को लेकर साजिश रची है।

भारतीय राजदूत ने राष्ट्रीय ध्वज को फहराया

भारत के 77वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर एक समारोह आयोजित किया गया था। साथ ही इससे पहले अमेरिका में भारतीय राजदूत तरणजीत सिंह संधू ने भी अपने आधिकारिक आवास इंडिया हाउस पर राष्ट्रीय ध्वज को फहराया। जिसमें बड़ी संख्या में भारतीय अमेरिकी लोग शामिल हुए थे।

USA: खालिस्तानी समर्थकों के विरोध की आशंका से, अमेरिका में भारतीय दूतावास के बाहर बढ़ाई गई सुरक्षा!

पहले भी किया गया था हमला

बता दें कि, महीने पहले भी सैन फ्रांसिस्को स्थित भारतीय वाणिज्य दूतावास में खालिस्तान समर्थकों ने हमला किया था। इस दौरान खालिस्तान समर्थक नारे लगाए गए और प्रदर्शनकारियों ने सुरक्षा बैरियर्स को तोड़ दिया था और वाणिज्य दूतावास परिसर में खालिस्तानी झंडे लगा दिए थे। लंदन स्थित भारतीय दूतावास में भी खालिस्तान समर्थकों ने हमला किया था। बताया गया कि, कनाडा में खालिस्तानी नेता हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के बाद से भारतीय मिशनों को निशाना बनाए जाने की घटनाए बढ़ी हैं।

मामले की जांच में जुटी है एनआईए

अमेरिका और कनाडा के भारतीय दूतावास पर हुए हमले की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी कर रही है। मार्च में खालिस्तान समर्थकों ने दोनों देशों के भारतीय मिशनों पर हमला किया था। साथ ही ब्रिटेन स्थित भारतीय उच्चायोग में हुए हिंसक प्रदर्शन और तोड़फोड़ करने का भी प्रयास किया गया था। जिसकी जांच में एनआईए लगी हुई है।

ये भी पढ़े- America News : अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की फिर बढ़ी चिंता, इस मामले को लेकर जारी हुआ वारंट

Tags:

washington dcWorld Hindi NewsWorld News In Hindi

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT