Hindi News / Top News / V Muraleedharan Indian Minister Of State For External Affairs Replied To Obama

V Muraleedharan: भारतीय विदेश राज्य मंत्री ने ओबामा को दिया जवाब, कहा- मुललमान देशों के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बेहतर संबंध

India News (इंडिया न्यूज़),V Muraleedharan: भारत के बारे में अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा के बयान के बाद लगातार रूप से सियासत गर्म है। जिसके बाद भारत के विदेश राज्य मंत्री और संसदीय मामलों के राज्य मंत्री वी मुरलीधरन(V Muraleedharan) ने मंगलवार को अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा की कड़े शब्दों में आलोचना […]

BY: Shubham Pathak • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज़),V Muraleedharan: भारत के बारे में अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा के बयान के बाद लगातार रूप से सियासत गर्म है। जिसके बाद भारत के विदेश राज्य मंत्री और संसदीय मामलों के राज्य मंत्री वी मुरलीधरन(V Muraleedharan) ने मंगलवार को अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा की कड़े शब्दों में आलोचना करते हुए कहा कि अधिकांश अरब देशों के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बेहतर संबंध हैं। पूरी दुनिया में अरब देश मुस्लिम समुदाय का प्रमुख हिस्सा हैं। अरब के साथ भारत के संबंध वर्तमान में बेहतर है। अफ्रीका हो या मध्य पूर्व, संपूर्ण अरब जगत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति बहुत सम्मान है। इसके बाद उन्होंने यह भी कहा कि मिस्र के ग्रैंड मुफ्ती ने कहा कि, भारत एक ऐसा देश है जहां विविधता की रक्षा की जा रही है और भारत एक ऐसा देश है जहां समावेशिता है। मैं कह सकता हूं कि अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जो कुछ टिप्पणियां करते हैं, मुझे लगता है कि इसके पीछे कोई और वजह है।

राजनाथ सिंह और निर्मला सीतारमण ने भी किया था घेराव

ओबामा का बयान आने के बाद भारतीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और केंद्रीय वित्त मंत्री सीता निर्मला सीतारमण भी ओबामा के भाषण की नींदा कर चुके हैं। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह कहा था कि, ओबामा देखें कि उनके प्रशासन के दौरान कितने मुस्लिम देशों पर हमला किया गया था। ओबामा को यह नहीं भूलना चाहिए कि भारत ही एकमात्र ऐसा देश है जो दुनिया में रहने वाले सभी लोगों को परिवार का सदस्य मानता है। उन्हें अपने बारे में भी सोचना चाहिए कि उन्होंने कितने मुस्लिम देशों पर हमला किया है। जिसके बाद केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने रविवार को ओबामा का घेराव करते हुए कहा था कि, बराक ओबामा के शासनकाल के दौरान अमेरिका ने छह मुस्लिम बहुल राष्ट्रों पर बमबारी की थी। इसके बाद वित्त मंत्री ने कहा कि, भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका में साफ कहा कि उनकी सरकार ‘सबका साथ, सबका विकास’ सिद्धांत पर काम करती है और किसी भी समुदाय के साथ भेदभाव नहीं करती है। लेकिन लोग बिना किसी तथ्य के बहस करते हैं।

Kotputli Borewell Rescue: 65 घंटे से बोरवेल में फंसी मासूम चेतना, रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार जारी, मां की बिगड़ी तबीयत

V Muraleedharan

क्या कहा था ओबामा ने?

बता दें कि, अमेरिकी पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने सीएनएन को दिए एक इंटरव्यू में कहा था कि, अगर मैं प्रधानमंत्री मोदी से बातचीत करता, जिन्हें मैं अच्छी तरह जानता हूं, तो मैं उनसे कहता कि अगर वह भारत में अल्पसंख्यकों के अधिकारों की रक्षा नहीं करेंगे, तो ऐसी आशंका है कि किसी पॉइंट पर आकर भारत टूट सकता है। राष्ट्रपति जो बाइडन को पीएम मोदी से मुलाकात में भारत में मुस्लिम अल्पसंख्यकों की सुरक्षा पर बात करनी चाहिए। हालांकि ओबामा ये भी कहा कि, अपने सहयोगियों के साथ मानव अधिकारों की बात करना थोड़ा मुश्किल होता है। हमने देखा है कि, जब आंतरिक संघर्ष बढ़ेगा तो यह ना भारत के मुसलमानों के हित में होगा और ना भारत के हिंदुओं के हित में। मुझे लगता है कि इन चीजों के बारे में पूरी ईमानदारी से बात की जानी चाहिए।

ये भी पढ़े

Tags:

Arab countriesIndia News in HindiLatest India News UpdatesNew DelhiPM ModiPrime Minister Narendra ModiRelations

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue