इंडिया न्यूज़ (श्रीनगर, Viral video of dancing army personal from kupwara sector in J&K): बर्फीले कुपवाड़ा सेक्टर एलओसी में ‘काला चश्मा जचदा है जचदा ए गोर मुखड़े ते’ पर नाचते और आनंद लेते भारतीय सेना के बहादुर जवानों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
यह कश्मीर में कुपवाड़ा सेक्टर में एलओसी है जहां से आतंकवादी लगातार घुसपैठ करते रहते है। हाल के दिनों में सेना ने इलाके में घुसपैठ की दो कोशिशों को नाकाम किया है।
वायरल वीडियो की तस्वीर.
जम्मू कश्मीर में जैसे ही सर्दी शुरू होती है, वैसे ही लाइन आफ कंट्रोल (LOC) पर सेना के लिए चुनौतियां बढ़ जाती हैं। यह चैलेंज होता है पाकिस्तान की तरफ से होने वाली इनफिल्ट्रेशन बिड्स का, यानी सीजफायर तोड़कर उसकी आड़ में आतंकियों की घुसपैठ करवाने का प्रयास। लेकिन, भारतीय सेना इस साल लगातार बढ़ रहे आतंकी घुसपैठ की कोशिशों को रोकने के लिए मल्टी टियर सिक्योरिटी सेट अप के साथ तैयार है।
पिछले दो दशकों में भारतीय सेना को इनफिल्ट्रेशन रोकने में बहुत कामयाबी मिली है। इसका कारण है टेक्नोलॉजी और स्ट्रेटेजी में बदलाव। सेना के आधिकारिक सूत्रों के अनुसार अब सेना UAV (अनमैन्ड एरियल व्हीकल) , सर्विलांस एंड टारगेट (सारटा) इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम और मॉडर्न हथियारों और दूसरे सर्विलांस गैजट का इस्तेमाल करती है। जिससे घुसपैठ रोकने में कामयाबी मिली है।
पाकिस्तान के साथ भारत की कुल 3323 किलोमीटर सीमा है। जिसमें 221 किलोमीटर अंतर्राष्ट्रीय सीमा और 740 किलोमीटर LOC है।