Hindi News / Top News / Virat Kohli

रिकी पोंटिंग ने विराट की तारीफ में पढ़े कसीदे,कोहली को बताया वन डे क्रिकेट का बादशाह

इंडिया न्यूज़ (दिल्ली): ऑस्ट्रेलियाई महान कप्तान और बल्लेबाज रिकी पोंटिंग ने भारतीय स्टार बल्लेबाज विराट कोहली की जमकर प्रसंशा की है। पोंटिंग ने कहा, ‘विराट कोहली से ज्यादा बेहतर सफेद गेंद खेलने वाले बल्लेबाज को मैंने नहीं देखा। विराट एक ऐसे बल्लेबाज हैं, जो पिछले एक दशक से तीनों फॅार्मेट में लगातार रन बना रहे […]

BY: Ashish kumar Rai • UPDATED :
ADVERTISEMENT

इंडिया न्यूज़ (दिल्ली): ऑस्ट्रेलियाई महान कप्तान और बल्लेबाज रिकी पोंटिंग ने भारतीय स्टार बल्लेबाज विराट कोहली की जमकर प्रसंशा की है। पोंटिंग ने कहा, ‘विराट कोहली से ज्यादा बेहतर सफेद गेंद खेलने वाले बल्लेबाज को मैंने नहीं देखा। विराट एक ऐसे बल्लेबाज हैं, जो पिछले एक दशक से तीनों फॅार्मेट में लगातार रन बना रहे हैं।’ ज्ञात हो, एशिया कप के टी20 मैच में अफगानिस्तान के खिलाफ कोहली ने अपने करियर का 71वां शतक जड़ा था।

 

रिकी पोंटिंग ने विराट की तारीफ में पढ़े कसीदे,कोहली को बताया वन डे क्रिकेट का बादशाह

मौजूदा समय में विराट ने रिकी पोटिंग के अंतरराष्ट्रीय 71 शतकों की बराबरी कर ली है । सोमवार को ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच हुए वार्मअप मुकाबले में कमेंट्री बॉक्स से पोंटिंग ने कहा, ‘वनडे में कोहली का आंकड़ा अद्धभुत है।’ ‘पोटिंग ने आगे कहा, ‘उन्होंने अपनी टीम का अच्छी तरह से नेतृत्व किया है। ऑस्ट्रेलिया में विराट की अगुवाई में भारत ने सीरीज जीता।’ पोटिंग ने आगे कहा, ‘यकीन नहीं होता कि मैंने अब तक एक बेहतर सफेद गेंद खेलने वाला क्रिकेटर देखा है। एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उन्होंने जो किया वह अविश्वसनीय है। कोहली रिकॉर्ड काफी अद्भुत है।’

पोंटिंग ने भारत -ऑस्ट्रेलिया वार्मअप मैच के दौरान कही बात

 

https://twitter.com/WintxrfellViz/status/1581977914899279873?s=20&t=lODEcu0H4t1kbGWVE92KnA

ज्ञात हो जब विराट के तारीफ में पुल बाँध रहे थे,तब भारत -ऑस्ट्रलिया के बीच टी -20 विश्वकप का वार्मअप मैच चल रहा था। हालांकि वार्मअप मैच में कोहली बल्ला शांत दिखा। इस मैच के 13वें ओवर में मिचेल स्टार्क ने विराट कोहली को मिचेल मार्श के हाथों कैच कराया था। कोहली 13 गेंदों में 19 रन बनाकर आउट हुए थे।

Tags:

AUSTRELIYABCCIIndiaVirat

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT