इंडिया न्यूज़ (दिल्ली) : टी20 वर्ल्ड कप 2022 के दूसरे सेमिफाइनल मैच में विराट कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है। विराट कोहली ने क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप टी-20 में 4,000 रन बनाकर ऐसा करने वाले विश्व कप के पहले बल्लेबाज बने हैं। आपको बता दें, इंग्लैंड के खिलाफ अपनी पारी में कोहली ने इस आंकड़ों को 42 रन मारते ही छू लिया। ज्ञात हो, विराट कोहली इस समय T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में पहले स्थान पर मौजूद हैं।
VIRAT KOHLI 👑
![]()
He becomes the first player to cross 4⃣0⃣0⃣0⃣ T20I runs!#T20WorldCup | #INDvENG | 📝: https://t.co/PgKzpNaatB pic.twitter.com/F4v9ppWfVo
— ICC (@ICC) November 10, 2022
Virat Kohli brings up a magnificent fifty but departs immediately!#INDvENG | 📝: https://t.co/PgKzpNaatB
Head to our app and website to follow the #T20WorldCup action 👉 https://t.co/76r3b7lACy pic.twitter.com/V7uvU0WEX6
— ICC (@ICC) November 10, 2022
आपको बता दें, विराट कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ अपनी पहली पारी के 15वें ओवर की लास्ट बॉल पर लियाम लिविंगस्टोन को चौका लगाते हुए टी20 वर्ल्ड क्रिकेट इतिहास में अपने 4000 रन पूरे किए। ऐसे करके विराट कोहली ने इतिहास रच दिया है साथ ही विराट कोहली एडिलेड में बतौर विदेशी खिलाड़ी सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैट्समैन भी बन गए हैं।जानकारी हो, विराट कोहली ने इस मैच में इंग्लैंड के खिलाफ 39 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया जो उनके टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट करियर का 37वां अर्धशतक रहा। इस मैच में कोहली ने 40 गेंदों पर 50 रन बनाए और ये उनका टी20 वर्ल्ड कप 2022 में चौथा अर्धशतक रहा।