Hindi News /
Top News /
Vivo Has Launched Y16 And Y22 In India Its Price Is 15 Thousand Rupees
Tech News: वीवो ने Y16 और Y22 को भारत में लॉन्च कर दिया गया है, 15 हजार रुपए है इसकी कीमत
टेक डेस्क/नई दिल्ली: (Vivo launches Y16 and Y22 in India) विवो कंपनी ने मे दो स्मार्टफोन विवो Y16 और वीवो Y22 के नए फोन को लांच कर दिया है। इसमे कई फीचर्स मिलते हैं। इस फोन में कंपनी ने 4GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ लांच किया गया है। इसकी कीमत की बात की जाए […]
टेक डेस्क/नई दिल्ली: (Vivo launches Y16 and Y22 in India) विवो कंपनी ने मे दो स्मार्टफोन विवो Y16 और वीवो Y22 के नए फोन को लांच कर दिया है। इसमे कई फीचर्स मिलते हैं। इस फोन में कंपनी ने 4GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ लांच किया गया है। इसकी कीमत की बात की जाए तो 12999 और Y22 की कीमत 14999 तय की गई है। तो आइए जानते हैं इसके फीचर्स के बारे में।
वीवो Y16 का फीचर्स
sovial media
वीवो Y16 में 6.51-इंच का HD+ डिस्प्ले मिलता है। फोन एंड्रॉयड 12 पर बेस्ड फनटच ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करता है, जिसे प्रोसेस करने के लिए मीडियाटेक हीलियो P35 प्रोसेसर दिया गया है।
फोटोग्राफी के लिए वीवो Y16 के रियर पैनल पर डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 13MP का प्राइमरी कैमरा और 2MP का माइक्रो कैमरा सेंसर शामिल है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 5MP का फ्रंट कैमरा मिलता है।
फोन में 4G, डुअल-बैंड WiFi, ब्लूटूथ 5.0, GPS और USB टाइप-C पोर्ट मिलते हैं। पावर बैकअप के लिए फोन में 5000 mAh की बैटरी मिलती है, जिसे 10 वॉट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।
वीवो Y22 का फीचर्स
वीवो Y22 में 6.5-इंच का HD+ डिसप्ले मिलता है, जो 90Hz रिफ्रेश रेट पर काम करता है।
हैंडसेट एंड्रॉयड 12 पर बेस्ड फनटच ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है, जो मीडिया MT6769 प्रोसेसर के साथ मिलकर काम करता है। फोन को भारत में पहले 4GB रैम + 64GB स्टोरेज के साथ लॉन्च किया गया था। अब फोन के स्टोरेज को 128 GB बढ़ा दिया गया है।
फोटोग्राफी के लिए वीवो Y22 के रियर पैनल पर डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 50MP प्राइमरी कैमरा और 2MP का सेकेंडरी कैमरा सेंसर शामिल है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8MP का फ्रंट कैमरा मिलता है।
कनेक्टिविटी के लिए 4G डुअल-बैंड, WiFi, ब्लूटूथ, GPS, और USB टाइप-C का सपोर्ट मिलता है।