Hindi News / Top News / Weather Update After The Sudden Rain In Delhi Yesterday Pleasant Winds Blew The Weather Is Likely To Remain Pleasant Even Today Know The Update

Weather Update: दिल्ली में कल अचनक हुई बारिश के बाद चली सुहावनी हवाएं, आज भी मौसम सुहावना रहने की संभावना, जानिए अपडेट

India news (इंडिया न्यूज), Weather Update: आज दिल्ली में कई जगहों पर भारी बरसात होने के बाद सुहावने मौसम (Weather Update) की आशंका जताई जा रही है। शनिवार को दोपहर बाद अचानक दिल्ली के मौसम में आए बदलाव के बाद घने बादल छाए तथा जमकर बारिश भी हुई। जिसके बाद शहर के कई हिस्सों में […]

BY: Soumya Madaan • UPDATED :
ADVERTISEMENT

India news (इंडिया न्यूज), Weather Update: आज दिल्ली में कई जगहों पर भारी बरसात होने के बाद सुहावने मौसम (Weather Update) की आशंका जताई जा रही है। शनिवार को दोपहर बाद अचानक दिल्ली के मौसम में आए बदलाव के बाद घने बादल छाए तथा जमकर बारिश भी हुई। जिसके बाद शहर के कई हिस्सों में सुहावनी हवाें चलने लगी। इस बारिश के होने से लोोंगो को उमस से भी राह मिली। पूर्वी दिल्ली, उत्तर-पूर्वी दिल्ली, शाहदरा, दक्षिणी दिल्ली के साथ-साथ दिल्ली के कई हिस्सों में बादल छाने से भारी बरसात हुई।

बारिश से ढही विद्यालय की दीवार 

पूर्वी दिल्ली के दिलाशाद गार्डन एरिया में बरसात होने के कारण एक विद्यालय की दीवार ढह गई जिसकी चपेट में आए करीबन 11 वाहन क्षतिग्रस्त हुए। वहीं उत्तरपश्चिमी दिल्ली के पश्चिमी शालिमार बाग, शालिमार बाग के बीएफ ब्लॉक तथा उत्तर दिल्ली के मॉडल टाउन इलाके में गुजरांवाला टाउन में पेड़ों के गिरने की सूचनाएं प्राप्त हुई हैं।

Weather Update: दिल्ली में कल अचनक हुई बारिश के बाद चली सुहावनी हवाएं, आज भी मौसम सुहावना रहने की संभावना, जानिए अपडेट

Weather Update

दिल्ली-गुरुग्राम सीमा के साथ दिल्ली के कई इलाकों में बारिश होने के कारण यातायात भी प्रभावित हुआ। दिल्ली नगर निगम के अनुसार, उत्तर पश्चिमी दिल्ली के कंझावला मार्ग पर टाटा पावर लिमिटेड कार्यालय के पास जलभराव की जानकारी मिली है।

क्या रहा शनिवार का अधिकतम तापमान?

भारत मौसम विभाग द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक शनिवार को दिल्ली में अधिकतम तापमान 35.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ, जो कि साधारण से एक डिग्री ज्यादा है। वहीं न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ, जो सामान्य से तीन डिग्री सेल्सियस ज्यादा है।

रविवार को दिन में छाए रहेंगे बादल 

आईएमडी द्वारा रविवार के लिए दिन के समय बादल छाए रहने एवं हल्की बूंदाबांदी की आशंका व्यक्त की गई है। रविवार को राष्ट्रीय राजधानी का अधिकतम तथा न्यूनतम तापमान क्रमश 36 एवं 25 डिग्री रहने की आशंका है। विभाग के मुताबिक, सापेक्षिक आर्द्रता 84 से 78 प्रतिशत के बीच दर्ज की गई। दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 109 दर्ज हुआ, जो की ‘मध्यम’ श्रेणी में आता है।

Also Read: 

Tags:

delhi newsDelhi-NCR Weather TodayDelhi-NCR Weather UpdateIMDRain AlertWeather Updateदिल्ली का मौसमदिल्ली-एनसीआर मौसम

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT