होम / Top News / श्री लंका के खिलाफ दूसरे वनडे में मिलेगा इशान-सूर्या को मौका?

श्री लंका के खिलाफ दूसरे वनडे में मिलेगा इशान-सूर्या को मौका?

BY: Ashish kumar Rai • LAST UPDATED : January 11, 2023, 7:48 pm IST
ADVERTISEMENT
श्री लंका के खिलाफ दूसरे वनडे में मिलेगा इशान-सूर्या को मौका?

इंडिया न्यूज़ (दिल्ली) : टी20 के बाद वनडे में भी भारत ने 2023 की शुरुआत अच्छे अंदाज में की है। ज्ञात हो, टीम इंडिया ने पहले वनडे में श्रीलंका को 63 रनों से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल की। अब एक दिन के अंतराल के बाद ही दोनों टीमें गुरुवार को फिर से टकराने वाली हैं और वेन्यू है कोलकाता का ईडन गार्डन्स मैदान। आपको बता दें, पहले मैच में टीम इंडिया की जीत ज्यादा मुश्किल नहीं थी लेकिन इसके बावजूद चर्चा पूरी तरह से प्लेइंग इलेवन को लेकर होती रही। विस्टोफक बल्लेबाज और अच्छी लय में दिख रहे सूर्यकुमार यादव और इशान किशन को मौका नहीं दिये जाने पर सवाल उठ रहे थे और अब यही सवाल दूसरे वनडे को लेकर भी है। क्या जीत के बाद भी भारतीय टीम प्लेइंग इलेवन में बदलाव करेगी?

मालूम हो, श्रीलंका के खिलाफ आखिरी टी20 मैच में शतक जमाकर सूर्यकुमार यादव ने इस फॉर्मेट की अपनी शानदार फॉर्म को नए साल में जारी रखा। वहीं ठीक एक महीने पहले बांग्लादेश के खिलाफ आखिरी वनडे मैच में युवा ओपनर इशान किशन ने हैरतअंगेज पारी खेलते हुए सबसे तेज दोहरे शतक का रिकॉर्ड स्थापित किया था। ऐसे में कई क्रिकेट फैंस, पूर्व क्रिकेटर और विशेषज्ञों का मानना था कि इन दोनों को पहले वनडे में खेलना चाहिए।

सूर्या-ईशान को दूसरे वन डे में भी जगह नहीं

ऐसा हालांकि हुआ नहीं। रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग के लिए शुभमन गिल को उतारा गया और उन्होंने 70 रन बनाकर निराश नहीं किया। वहीं मिडिल ऑर्डर में श्रेयस अय्यर और केएल राहुल उतरे, जो बड़ी पारी तो नहीं खेल सके लेकिन तेजी से रन बनाते रहे। ऐसे में दूसरे वनडे में भी बल्लेबाजी क्रम में कोई बदलाव होता नहीं दिखता। जिस तरह के संकेत और बयान हाल के वक्त में कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान रोहित ने दिये हैं, उसे देखते हुए ये समझना ज्यादा मुश्किल नहीं है कि बदलाव नहीं होने वाला है।

इडेन गार्डन में भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा (कप्तान),शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और उमरान मलिक

Tags:

BCCIind vs slIndian Cricket TeamIshan KishanSurya Kumar Yadav

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT