Hindi News / Top News / Will Pankaja Munde Join The Uddhav Thackeray Group

क्या उद्धव ठाकरे गुट का दामन थामेंगी पंकजा मुंडे?

इंडिया न्यूज़ (दिल्ली) : महाराष्ट्र में पूर्व मंत्री और बीजेपी नेता पंकजा मुंडे क्या उद्धव ठाकरे गुट में शामिल होने जा रही हैं? दरअसल ऐसी खबर है कि उद्धव गुट के विधायक सुशील शिंदे और चंद्रकात खैरे ने पंकजा मुंडे को पार्टी में आने का खुला ऑफर दिया है। उद्धव गुट के विधायकों ने कहा […]

BY: Ashish kumar Rai • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

इंडिया न्यूज़ (दिल्ली) : महाराष्ट्र में पूर्व मंत्री और बीजेपी नेता पंकजा मुंडे क्या उद्धव ठाकरे गुट में शामिल होने जा रही हैं? दरअसल ऐसी खबर है कि उद्धव गुट के विधायक सुशील शिंदे और चंद्रकात खैरे ने पंकजा मुंडे को पार्टी में आने का खुला ऑफर दिया है। उद्धव गुट के विधायकों ने कहा कि बीजेपी में पंकजा मुंडे पर अन्याय हो रहा है। खैरे ने एक एकदम आगे बढ़ते हुए कहा कि पंकजा मुंडे के पिता स्वर्गीय गोपीनाथ मुंडे की वजह से महाराष्ट्र में मराठावाड़ा में बीजेपी की वर्चस्व बढ़ा था।

बीजेपी कर रही पंकजा मुंडे के साथ भेदभाव

खैरे ने आगे कहा कि सुशील शिंदे भले ही छोटे पदाधिकारी हों लेकिन पंकजा मुंडे को लेकर उनकी उद्धव ठाकरे से कुछ तो बात हुई होगी। उन्होंने बीजेपी में पंकजा मुंडे के साथ हो रहे अत्याचार के बारे में बताया होगा। खैरे के मुताबिक उद्धव ठाकरे ने कहा है कि पंकजा मुंडे के लिए हमारी पार्टी के दरवाजे हमेशा खुले हुए हैं, उन्हें हमारे दल में आना चाहिए। वहीं उद्धव गुट के विधायकों ने कहा कि पंकजा मुंडे एक बड़ी नेता हैं लेकिन उनके साथ जो भेदभाव हो रहा है वह साफ नजर आ रहा है।

kota Night Shelters: खुले आसमान के नीचे सोने को मजबूर लोग, अब तक नहीं किया गया रैन बसेरे का इंतजाम

कांग्रेस के ऑफर पर फडणवीस का जवाब

वहीं, इस मुद्दे पर महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम और बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि पंकजा मुंडे बीजेपी छोड़कर कहीं नहीं जाएंगीं। मुझे इस बात का पूरा भरोसा है कि वह अपनी पार्टी के लिए ही काम करेंगी। फडणवीस ने यह भी कहा कि यदि मातोश्री के दरवाजे पंकाज के लिए खुले भी होंगे तो भी वह वहां कभी नहीं जाएंगी, क्योंकि उनका असली घर बीजेपी है। इसलिए उद्धव गुट ख्याली पुलाव पकाना बंद करे। उन्होंने आगे कहा कि उद्धव गुट का यह बयान महज एक राजनीतिक बयान बनकर रह जाएगा। वहीं पंकजा मुंडे ने अभी तक इस मामले पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।

पंकजा मुंडे इनदिनों बीजेपी से हैं ख़फ़ा

जानकारी दें, कुछ दिनों पहले नासिक में एक कार्यक्रम में पंकजा मुंडे से पत्रकारों ने सवाल किया था कि आपको बीजेपी में मौका क्यों नहीं दिया जा रहा? जवाब में पंकजा ने कहा था कि इसका जवाब तो वही दे सकते हैं जिनके पास मौका देने की हैसियत है। उन्होंने यह भी कहा था कि वह अवसर का लाभ उठाने के लिए किसी प्रकार का समझौता नहीं करेंगीं। पंकजा ने आगे यह भी कहा था कि समझौता करना मेरे खून में नहीं है। मुंडे साहब ने मुझे यही शिक्षा दी है।

Tags:

"Devendra FadnavisBJPmaharastra politics
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue