Hindi News / Top News / Will Tina Dutta Be Evicted Shaleen Chose Money Instead Of Tina Know What Is The Whole Matter

BB 16: क्या टीना दत्ता होंगी बेघर, शालीन ने टीना की जगह चुनें पैसें, जानें क्या है पूरा मामला

Bigg Boss 16 Salman Khan: बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16 Latest Episode) में हर रोज कुछ ना कुछ नया देखने को  मिल ही जाता हैं। बता दें वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान खान (Salman Khan) एक बड़ा गेम खेलते हुए नजर आएंगे. एक बार फिर प्राइज मनी दांव पर लगाकर अपने दोस्तों को […]

BY: Priyanshi Singh • UPDATED :
ADVERTISEMENT

Bigg Boss 16 Salman Khan: बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16 Latest Episode) में हर रोज कुछ ना कुछ नया देखने को  मिल ही जाता हैं। बता दें वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान खान (Salman Khan) एक बड़ा गेम खेलते हुए नजर आएंगे. एक बार फिर प्राइज मनी दांव पर लगाकर अपने दोस्तों को एलिमिनेशन से बचाने का ऑप्शन दिया जाएगा. सलमान खान (Salman Khan Bigg Boss) का ये दांव पूरे घर को हिलाकर रख देगा. बिग बॉस (Bigg Boss New Episode) के अपकमिंग एपिसोड में कई रिश्ते बिखरते हुए नजर आने वाले हैं, जिसमें से एक टीना दत्ता औऱ शालीन भनोट का होने वाला है.

बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16 Video) का नया प्रोमो हाल ही में रिलीज किया गया है, जिसमें देखने को मिल रहा है कि सलमान खान (Salman Khan) ने 25 लाख दांव पर लगाकर टीना दत्ता (Tina Datta) औऱ सुम्बुल (Sumbul Touqeer) को बचाने का ऑप्शन शालीन भनोट को दिया है. यानी शालीन भनोट को 25 लाख की प्राइज मनी या दोस्तों के बीच एक चीज को चुनना है. प्रोमो में देखा जा सकता है कि सलमान (Salman Khan), शालीन से कहते हैं कि टीना-सुम्बुल (Tina and Sumbul) को बचाने के लिए 25 लाख कुर्बान करते हुए उन्हें ये बजर बजाना होगा.

BB 16: क्या टीना दत्ता होंगी बेघर, शालीन ने टीना की जगह चुनें पैसें, जानें क्या है पूरा मामला

प्रोमो वीडियो में देखा जा सकता है कि सलमान खान (Salman Khan), शालीन (Shalin Bhanot) को काउंट देते हैं, लेकिन शालीन उतनी देर में फैसला नहीं ले पाते हैं और बजर नहीं बजाते हैं. इसके बाद सलमान खान (Salman Khan) कहते दिख रहे हैं कि आपने बजर नहीं बजाया, अब देखना होगा कि टीना दत्ता (Tina Datta Bigg Boss) और सुम्बुल में से कौन घर से बेघर होता है. इसके बाद शालीन के चेहरे की हवाईयां उड़ जाती हैं. वहीं टीना का रिएक्शन भी शालीन के लिए बदल जाता है.

 

Tags:

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT