होम / Chor Nikal Ke Bhaga: यामी की फिल्म चोर निकल के भाग ने आरआरआर को छोड़ पिछें, ओटीटी पर नबंर 1 पर आई यामी

Chor Nikal Ke Bhaga: यामी की फिल्म चोर निकल के भाग ने आरआरआर को छोड़ पिछें, ओटीटी पर नबंर 1 पर आई यामी

Simran Singh • LAST UPDATED : April 7, 2023, 1:18 pm IST
Chor Nikal Ke Bhaga: यामी की फिल्म चोर निकल के भाग ने आरआरआर को छोड़ पिछें, ओटीटी पर नबंर 1 पर आई यामी

Chor Nikal Ke Bhaga Vs RRR

इंडिया न्यूज (Chor Nikal Ke Bhaga) फेयरनेस क्रीम से इंडस्ट्री में कदम रखने वाली यामी गौतम ने अपनी एक्टिंग के दम पर अपने लिए एक अलग मुकाम तय कर लिया है। लगातार आ रही फिल्म जो हिट लिस्ट में शामिल होती जा रही है और अब एक बार फिर यामी की फिल्म चोर निकल के भागा ने नया रिकॉर्ड बना दिया हैं। जिसे जान कर हर कोई हैरान हैं।

चोर निकल के भागा आरआरआर से निकली आगे

बता दें कि यामी गौतम की फिल्म चोर निकल के भागा आर आर आर से ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आगे निकल चुकी है। अब यामी गौतम की फिल्म चोर निकल के भागा सबसे ज्यादा देखी जाने वाली फिल्म बन चुकी है। साथ ही यामी की पिछली फिल्म अ थर्सडे भी ओटीटी प्लेटफार्म पर दूसरे नंबर पर देखे जाने वाली सबसे बड़ी फिल्म बन चुकी थी और अब यामी ने इससे भी ऊंचा खिताब अपने नाम कर लिया हैं।

चोर निकल के भागा ने पाई सक्सेस

चोर निकल के भागा ने अपने ओपनिंग वीक में 11.7 मिलियन घंटे की व्यू कमा लिए थे और अब तक फिल्म ने 69 मिलियन वॉच घंटे को कमा लिया है। वही बता दे कि फिल्म को रिलीज हुए सिर्फ दो ही हफ्ते हुए हैं और इसमें ही फिल्म ने आरआरआर का रिकॉर्ड तोड़ दिया हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)

यामी गौतम चढ़ रही है बुलंदियां

चोर निकल के भागा की सक्सेस के बाद यह बोलना गलत नहीं होगा कि यामी गौतम अपने करियर की पिक पर है। जिसमें लगातार उनकी फिल्में हिट साबित हो रही है। चाहे वह अ थर्सडे, खोया, दसवी और अब चोर निकल के भागा यह सभी फिल्में लोगों के दिलों पर राज कर चुकी हैं।

यामी की अगली फिल्म

OMG 2 Official Trailer : Arriving Early | Akshay Kumar | Pankaj Tripathi |  Yami Gautam - YouTube

यामी अब जल्द ही धूम धाम में नजर आएंगी। जिसमें उनके साथ प्रतीक गांधी होंगे। वही वो ओएमजी 2 में अक्षय कुमार के साथ भी स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आएंगे।

 

ये भी पढ़े: दसरा के आगे नहीं टिक पाई भोला, कलेक्शन में 31% की गिरावट

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT