Hindi News / Top News / You Will Look Beautiful With This Trick Of Airliner Know These Measures

Eyeliner: आईलाइनर लगाने के इस ट्रीक से आप दिखेंगे खुबसूरत, जानिए ये उपाय

India News (इंडिया न्यूज़), Eyeliner: मेकअप को परफेक्ट आई मेकअप ही बनाती है। अगर आप मेकअप नहीं भी लगाते हैं और केवल मॉइश्चराइजर लगाकर आईलाइनर की एक लाइन ही लगा लें तो आपका लुक प्रेजेंटेबल बन जाता है। महिलाओं को आईलाइनर लगाना बेहद पसंद होता है। हां लेकिन आईलाइनर की सीधी लाइन खींचना बहुत ही […]

BY: Himanshu Pandey • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज़), Eyeliner: मेकअप को परफेक्ट आई मेकअप ही बनाती है। अगर आप मेकअप नहीं भी लगाते हैं और केवल मॉइश्चराइजर लगाकर आईलाइनर की एक लाइन ही लगा लें तो आपका लुक प्रेजेंटेबल बन जाता है। महिलाओं को आईलाइनर लगाना बेहद पसंद होता है। हां लेकिन आईलाइनर की सीधी लाइन खींचना बहुत ही कठिन काम होता है। लगाते समय सबसे ज्यादा डर इसके खराब होने का ही लगा रहता है। तो आइ जानते हैं कैसे लगाएं सही तरीके से आईलाइनर।

खाली समय में करें लगाने की  प्रैक्टिस 

आईलाइनर ठीक से लगाने के लिए प्रैक्टिस करने की सबसे ज्यादा जरूरत पड़ती है। घर पर खाली समय में आईलाइनर लगाने की प्रैक्टिस करनी चाहिए। हाथ को आंख के ऊपर साधकर सीधी लाइन खींचने की कोशिश करनी चाहिए।

Kotputli Borewell Rescue: 65 घंटे से बोरवेल में फंसी मासूम चेतना, रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार जारी, मां की बिगड़ी तबीयत

 पेंसिल आईलाइनर से करें कोशिश

आईलाइनर तीन प्रकार के आते हैं। इसमें पेंसिल, लिक्विड और जेल शामिल है। आपको शुरू पेंसिल आईलाइनर से करना चाहिए। इससे रेखा आसानी से खींची जा सकती है। इसे और भी ज्यादा आसानी से लगाने के लिए पहले पेंसिल से डॉट बना लें और अंत में उन्हें जोड़ती जाएं।

इसका रखें विशेष ध्यान-

  1. लिक्विड और जेल आईलाइनर लगाते वक्त पहले इसे शेक कर लेना चाहिए।
  2. फिर ब्रश पर इसे लेते हुए एक्स्ट्रा मटेरियल को हटा दें।
  3. इसके बाद आंख के ऊपर की स्किन को एक हाथ से स्ट्रेच करते हुए दूसरे हाथ से सीधी लाइन खींचने का प्रयास करें।
  4. विंग लाइनर बनाने के लिए पहले विंग बना लें बाद में लाइन से शुरू करें।
  5. एक साथ पूरी लंबी लाइन खींचने खराब हो सकती है।
  6. आंखों के अंदर वाले कोने से शुरुआत करें और फिर बाहर की तरफ आएं।
  7. आंखों को बड़ा दिखाने के लिए कोनों पर आईलाइनर जरूर लगाएं।

ये भी पढ़े-  Home remedies for cockroach : किचन से कॉकरोच भगाने में मदद करेंगे ये घरेलू उपाए, कुछ ही दिनों में देखेगा असर

Tags:

beauty

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue