होम / Lok Sabha Election 2024: बीजेपी जारी कर सकती है उम्मीदवारों की पांचवी सूची, जानिए किन नामों पर हो रही चर्चा

Lok Sabha Election 2024: बीजेपी जारी कर सकती है उम्मीदवारों की पांचवी सूची, जानिए किन नामों पर हो रही चर्चा

Shalu Mishra • LAST UPDATED : March 24, 2024, 10:27 am IST

India News (इंडिया न्यूज़), Lok Sabha Election 2024:  लोकसभा चुनाव 2024 को लकर हर दल अपने उम्मीदवारों के नामों को लेकर चर्चा कर रहे हैं। राजनीतिक दल अपने उम्मीदवारों की सूची जारी करते नजर आ रहे हैं, ऐसे में अंदाजा लगाया जा रहा है कि, बीजेपी भी अपनी उम्मीदवारों की पांचवी लिस्ट जारी कर सकती है। आइए इस खबर में आपको बताते हैं कि किन उम्मीदवारों को लेकर चर्चाएं हो रही है।

 मंथन कर रहे भाजपा नेता

भारतीय जनता पार्टी  लोकसभा चुनाव के लिए जल्द ही अपने उम्मीदवारों की पांचवी लिस्ट जारी कर सकती है। शनिवार को देर रात तक केंद्रीय कार्यालय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में उम्मीदवारों के नाम पर मंथन हुआ। इस बैठक में पीएम मोदी के साथ-साथ पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम ब्रिजेश पाठक और केशव प्रसाद मौर्य और समिति के अन्य सदस्य मौजूद थे। उन उम्मीदवारों को उतारने की चर्चा की जा रही है, जिनसे जनता प्रभावित हो सके और विरोधी नेता को करारी हाथ हरा सके।

इन नेताओं की उम्मीदवार बनने की संभावना 

पांचवी लिस्ट में उत्तर प्रदेश के बाकी बची सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम की घोषणा होने की संभावना है। इसके साथ ही वरुण गांधी, उनकी मां मेनका गांधी, बृज भूषण सिंह और वीके सिंह जैसे सांसदों के भाग्य का भी फैसला हो जाएगा।  अभी तक जो यूपी की लिस्ट जारी की गई है, उनमें इनके नामों का किसी भी सीट के सामने उल्लेख नहीं है। बीते कुछ वर्षों मेम वरूण गांधी की किस्मत काम करती नजर नहीं आ रही है वहीं, बृज भूषण शरण सिंह पर भी महिला पहलवानों ने कई गंभीर आरोप लगाए थे। जिस कारण इन उम्मीदवारों के नाम अभी तक किसी भी लिस्ट में देखने करो नहीं मिले।

Arvind Kejriwal: सीएम हिंमत सरमा ने केजरीवाल पर साधा निशाना, जानें क्या कहा

 इन राज्यों की सीट्स पर चर्चा हुई?  

इस बैठक में ओडिशा, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल और राजस्थान के उम्मीदवारों के नामों पर भी चर्चा हुई। भाजपा की ओडिशा के अध्यक्ष मनमोहन सामल ने बताया कि सीईसी ने ओडिशा की सभी 21 लोकसभा सीट और 147 विधानसभा सीट के लिए उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा की। ओडिशा में भाजपा और बीजू जनता दल (बीजद) के बीच चुनाव पूर्व गठबंधन करने को लेकर सहमति नहीं बन पाने के कारण यह चर्चा हुई। सीईसी में दो बार बैठक कर चुकी है और अब तक 291 लोकसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम घोषित कर चुकी है।

इन बैठकों में उत्तर प्रदेश, गुजरात, पश्चिम बंगाल, झारखंड, राजस्थान, हरियाणा, कर्नाटक, तमिलनाडु, उत्तराखंड, केरल और तेलंगाना समेत अन्य राज्यों की सीटों पर फैसला किया गया। भाजपा ने अभी तक इनमें से कुछ राज्यों में कई सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की है। आपका ये जानना जरूरी है कि बीजेपी अब तक 291 नामों की चार सूचियां जारी कर चुकी है। हाल ही में सामने आई चौथी लिस्ट में तमिलनाडु के उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया गया। 543 सीटों पर होने वाले लोकसभा चुनाव सात चरणों में संपन्न होने वाले हैं। 19 अप्रैल से लेकर 1 जून तक अलग-अलग सात तारीखों पर वोटिंग होगी। वहीं, 4 जून को वोट्स की गिनती की जाएगी।

Australia: ऑस्ट्रेलिया में अपराध का बोलबाला, महिला पर किया गया चाकू से वार

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

PBKS VS RCB: पंजाब किंग्स को हरा प्लेऑफ़ की रेस में बनी रहना चाहेगी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, जानें किसका पलड़ा भारी-Indianews
Chirag Paswan: बाल-बाल बचे चिराग पासवान, बिहार के उजियारपुर में हेलीकॉप्टर क्रैश होने से बचा
देखें IPL 2024 अपडेटेड प्वाइंट्स टेबल, ऑरेंज कैप की रेस में आगे हैं ये खिलाड़ी-Indianews
आधी से ज्यादा बीमारियों का कारण अनहेल्दी डाइट, ICMR की स्टडी में बड़ा खुलासा, जारी हुआ गाइडलाइन-Indianews
Unique Wedding: एक विवाह ऐसा भी, जहां 1 दुल्हन की आएगी 11 जगहों से बारात, सोशल मीडिया पर शादी कार्ड वायरल-Indianews
Gurucharan Singh: तारक मेहता का उल्टा चश्मा के एक्टर गुरुचरण सिंह हुए रहस्यमय तरीके से लापता-Indianews
Tamil Nadu: तमिलनाडु में बड़ा हादसा, पटाखा फैक्ट्री विस्फोट में 8 की मौत, 10 घायल-Indianews
ADVERTISEMENT