होम / Republic Day 2024: कर्तव्य पथ पर पहुंचने से पहले इमैनुएल मैक्रॉन ने देश के लिए शेयर किया ट्विट, जानें क्या कहा

Republic Day 2024: कर्तव्य पथ पर पहुंचने से पहले इमैनुएल मैक्रॉन ने देश के लिए शेयर किया ट्विट, जानें क्या कहा

Mudit Goswami • LAST UPDATED : January 26, 2024, 10:30 am IST

India News (इंडिया न्यूज), Republic Day 2024: भारत आज अपना 75वां गणतंत्र दिवस मना रहा है। देश के लोकतंत्र के लिए ये इतिहास और महत्वपूर्ण दिनों में से एक है। इस दिन देश कर्तव्य पथ पर अपनी समृद्ध परंपरा, सांस्कृतिक विरासत, देश की प्रगति के साथ ही उपलब्धियों के आईने और भारतीय सेना, भारतीय नौसेना व एयर शो भी दिखाता है। आज इस इस खास अवसर पर फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन सम्मानित मुख्य अतिथि होंगे। इमैनुएल मैक्रॉन 6वें ऐसे फ्रांस के राष्ट्रपति होंगे जो इस स्वतंत्रता दिवस के इस अवसर में शामिल होने वाले है।

वहीं इससे पहले इमैनुएल मैक्रॉन ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर देश को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ एक फोटो को शेयर करते हुए लिखा, “मेरा प्रिय मित्र नरेंद्र मोदी, भारतीय लोग, आपके गणतंत्र दिवस पर मेरी हार्दिक शुभकामनाएँ। आपके साथ रहकर खुश और गौरवान्वित हूं।’ चलो जश्न मनाएं!

 

कर्तव्य पथ पर कब शुरू होगी परेड

आज का दिन बहुत खास है। गणतंत्र दिवस समारोह के लिए सुरक्षा के सख्त इंतजाम किया गया है।  ट्रैफिक पुलिस के साथ-साथ दिल्ली पुलिस और पैरामिलिट्री फोर्स के जवानों को तैनात किया गया है। दिल्ली पुलिस के जवान बैरिकेडिंग कर हर आने जाने वाली गाड़ी की चेकिंग की जा रही है। जान लें कि कर्तव्य पथ पर 10.30 बजे शुरू परेड होगी। इसके लिए सुरक्षा के लिए 8 हजार जवान तैनात किए गए हैं।

 

यह भी पढ़ेंः-

 

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT