संबंधित खबरें
शादी में बचे थे केवल दस मिनट, तभी दुल्हन ने छोड़ दिया मंडप, फिर भी दूल्हा समेत सभी ने दी जमकर शाबाशी
गली में लैला-मजनू कर रहे थे रोमांस, तभी ऊपर से होगी चप्पलों की बारिश, Video देखकर आप भी नहीं रोक पाएंगे अपनी हंसी
फिर शुरू होगी Premanand Maharaj की पदयात्रा…विरोध में खड़े हुए सोसाइटी के अध्यक्ष ने पैरों में गिरकर मांगी माफी
Viral Video: आसमान में उड़ रहा था ड्रोन, कि अचानक सामने आ गया बाज, फिर जो हुआ… देख हैरान रह गये लोग
ये हैं दुनिया के सबसे खतरनाक परमाणु देश, जानिए इनमें कहां ठहरता है भारत?
'डिप फ्रॉम होम', अब सिर्फ 500 रुपए में घर से ही लग जाएगी महाकुंभ में डुबकी, वायरल विज्ञापन पर मचा हंगामा
Valentine Decor Tips
India News (इंडिया न्यूज़), Valentine Decor Tips, दिल्ली: हर कपल के लिए वैलेंटाइन डे का अलग मतलब होता है। प्रेमी जोड़े पूरे साल फरवरी महीने का बेसब्री से इंतजार करते हैं और इस महीने लड़के अपनी प्यार करने वाली लड़की को इंप्रेस करने में लग जाती है। वहीं दूसरी ओर लड़कियां भी पीछे नहीं रहती और अपने प्यार के दिल में जगह बनाने में लगी रहती है।
वैलेंटाइन डे के मौके पर मार्केट से लेकर रेस्टोरेंट और टूरिस्ट प्लेस तक हर जगह कपल्स की भीड़ को देखा जाता है। जो क्वालिटी टाइम बताना चाहते हैं लेकिन अगर आप उनमें से हैं जो घर पर रहकर ही वैलेंटाइंस डे को खास बनाना चाहते हैं। तो आज कि रिपोर्ट में हम आपके लिए कुछ बेहतरीन आइटिया लेकर आए हैं।
वैलेंटाइन डे पर लाल रंग को काफी महत्वपूर्ण माना जाता है। इस दिन लड़की अक्सर लाल रंग के कपड़े पहनना पसंद करती है। हर वैलेंटाइन के दिन लाल रंग के माहौल को दिखाया जाता है। ऐसे में आप भी अपने घर पर रेड थीम के डेकोरेशन कर सकते हैं। जिसमें आप लाल गुब्बारे, गुलाबी गुब्बारे, रेड वेलवेट केक का इस्तेमाल करते हुए अपने घर की सजावट करें। इसके साथ ही लाल रंग के गुलाब के फूलों से भी अपने घर को डेकोरेट कर सकते हैं और वहीं अगर आप ड्रिंक करते हैं तो आप रेड वाइन का इस्तेमाल कर सकते हैं। Valentine Decor Tips
red theme decoration
इसके अलावा अपने घर की सजावट में आप लाइट्स का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। आप बाजार से हार्ट शेप की लाइट्स लगा सकते हैं। जिससे घर में हार्ट शेप की डेकोरेशन नजर आए और हल्के रंग की लाइट्स को अपने कमरे में लगा सकते हैं। जो आंखों में ना चुभे, आप कस्टमाइज और सॉफ्ट लाइट दोनों का ही इस्तेमाल कर सकते हैं।
Decorate with lights
वैलेंटाइंस के खास मौके पर आप स्पेशल कार्ड भी बना सकते हैं जो काफी पुराना और फिल्मों का तरीका होता है। अपने प्यार को खास महसूस करने के साथ पुरानी यादें ताजा कर सकते हैं। कार्ड बनाने के बाद सेंटर टेबल पर आप कुछ फूलों के साथ उसे रखते हुए डेकोरेट कर सकते हैं।
special card
बाहर से खाना लाना तो हर कोई करता है, लेकिन अपने वैलेंटाइन को खास महसूस करने के लिए अपने हाथों से उसके लिए कुछ खास बना सकते हैं। जिसमें सैंडविच, बर्गर, होममेड पिज़्ज़ा, पास्ता शामिल है। इसके अलावा अगर आपकी पार्टनर इंडियन खाने को पसंद करती है। तो आप उसे घर में तैयार खाना खीला सकते हैं।
Homemade Food
ये भी पढ़े:
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.