ADVERTISEMENT
होम / दिल्ली / मार्च के अंतिम तिथि तक चलेगा Delhi Tourism Walk Festival, उठाएं दिल्ली की ऐतिहासिक विरासतों की सैर का शानदार मौका

मार्च के अंतिम तिथि तक चलेगा Delhi Tourism Walk Festival, उठाएं दिल्ली की ऐतिहासिक विरासतों की सैर का शानदार मौका

BY: Rajesh kumar • LAST UPDATED : February 26, 2024, 4:41 am IST
ADVERTISEMENT
मार्च के अंतिम तिथि तक चलेगा Delhi Tourism Walk Festival, उठाएं दिल्ली की ऐतिहासिक विरासतों की सैर का शानदार मौका

मार्च के अंतिम तिथि तक चलेगा Delhi Tourism Walk Festival

India News (इंडिया न्यूज़), Delhi Tourism Walk Festival: देश की राजधानी में 17 फरवरी से शुरू हुआ दिल्ली टूरिज्म वॉक फेस्टिवल अभी भी जारी है। ऐसे में अगर आप भी घूमने के शौकीन हैं या ऐतिहासिक धरोहरों को देखने में रुचि रखते हैं तो 31 मार्च तक चलने वाले इस फेस्टिवल में हिस्सा ले सकते हैं। इसका आयोजन दिल्ली सरकार के पर्यटन विभाग ने किया है। आइए जानते हैं इससे जुड़ी सभी अहम जानकारियां….

ऐतिहासिक इमारतों की व्याख्या करने के लिए पर्यटक गाइड

एक महीने तक चलने वाले इस फेस्टिवल में आप दिल्ली की समृद्ध विरासत, ऐतिहासिक इमारतों और खान-पान का लुत्फ़ उठा सकते हैं। इस वॉक में आपको भारत सरकार के पर्यटन मंत्रालय द्वारा लाइसेंस प्राप्त गाइड भी मिलेंगे, जो दिल्ली की 50 अलग-अलग विरासतों और ऐतिहासिक अवशेषों की कहानी विस्तार से बताएंगे। आपको बता दें कि दिल्ली में देश ही नहीं बल्कि विदेशों से भी बड़ी संख्या में पर्यटक आते हैं, ऐसे में पर्यटन विभाग यह सुनिश्चित करने की कोशिश कर रहा है कि जब भी विदेशी पर्यटक देश में आएं तो अच्छी खासी रकम खर्च करें। दिल्ली की खूबसूरती और विरासत को देखने और समझने का समय। ।

महरौली पुरातत्व पार्क से इसकी लॉन्चिंग करते हुए दिल्ली पर्यटन विभाग के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा था कि दिल्ली की कहानी पांडवों के इंद्रप्रस्थ से शुरू होती है, फिर पृथ्वीराज चौहान के किले राय पिथौरा तक आती है। तुगलक साम्राज्य के समय तुगलकाबाद फिरोजाबाद बन गया, शाहजहानाबाद मुगल काल में बना, पुराना किला शेरशाह सूरी के समय बना, इसके संबंध में यह भी कहा जाता है कि पुराना किला पांडवों के समय खांडवप्रस्थ था। राजधानी इंद्रप्रस्थ थी, उसके बाद अंग्रेज दोबारा भारत आए और अंग्रेजों ने नई लुटियंस दिल्ली बसाई, जिसे आज हम नई दिल्ली के नाम से जानते हैं। इन सभी अलग-अलग समयावधियों में, ज्यादातर दिल्ली अलग-अलग लोगों की सल्तनत के तहत राजधानी बनी रही।

‘Delhi Tourism Walk 2024’ में क्या है खास?

दिल्ली टूरिज्म वॉक में आपको सूफियाना दिल्ली का क्लासिक संगीत, महरौली का पुरातत्व पार्क, शाम-ए-तुगलकाबाद का इतिहास और सूर्यास्त के समय किले की सुंदरता का अनुभव मिलेगा। साथ ही हॉन्टेड वॉक में मालचा महल का रहस्य और फिरोजशाह कोटला में जिन्नों की मौखिक कहानियों की हकीकत भी सामने आएगी।

इसके अलावा कुतुब कॉम्प्लेक्स में देखो अपना सीपी, रोशन-ए-दिल्ली और ज्वेल्स ऑफ दिल्ली जैसी मजेदार वॉक भी होंगी। अगर आप खाने के शौकीन हैं तो इसके लिए एक प्रोग्राम भी है जिसका नाम है ‘जायके पुरानी दिल्ली के’। साथ ही आप पार्टीशन डायरीज में पुराना किला भी देख सकेंगे।

जानिए कैसे बुक कर सकते हैं टिकट

फेस्टिवल में विशेष ऑफर के साथ बुकिंग दर 500 रुपये प्रति व्यक्ति है। इसके लिए आप दिल्ली पर्यटन विभाग की वेबसाइट delhitourism.gov.in  पर जा सकते हैं या दिल्ली पर्यटन कार्यालय से भी संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढेंः-

Tags:

Delhi

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT