संबंधित खबरें
रामगढ़ उपचुनाव में NDA की जीत पर श्रम संसाधन मंत्री संतोष सिंह का बयान, पढ़ें यहां
कैसे 'सेक्स टूरिज्म' का हब बन गया ये हाईटेक शहर? हालत देखकर पूरी दुनिया को आ गया तरस
Chhattisgarh News: पूर्व राज्यसभा सांसद गोपाल व्यास का 93 साल में निधन, बीजेपी में छाया शोक
Almora Accident: उत्तराखंड में भीषण सड़क हादसा, मार्चुला में खाई में गिरी बस, 36 लोगों की मौत
Breaking News: MP में 2 सीटों पर उपचुनाव के लिए बीजेपी ने उतारे उम्मीदवार, इस पूर्व सांसद को मिला टिकट
Bahraich Violence: बहराइच हिंसा के मुख्य आरोपियों का एनकाउंटर, नेपाल भागने की कर रहे थे तैयारी
India News (इंडिया न्यूज़), 96th Oscars Awards, दिल्ली: मलयालम फिल्म ‘2018: एवरीवन इज ए हीरो’ को भारत की ऑफिशल एंट्री के तौर में अकादमी अवार्ड 2024 के लिए भेज दिया गया है। वही इस बात की घोषणा कन्नड़ फिल्म निर्देशक गिरीश कसारवल्ली के अध्यक्षता वाली जूरी ने की। इसके साथ ही बता दे कि यह फिल्म तभी एलिजिबल होगी जब इस नॉमिनेशन लिस्ट में जगह मिलेगी।
फिल्म की बात करें तो ‘2018: एवरीवन इज ए हीरो’ एक बाढ़ घटना के ऊपर बनाई गई फिल्म है। जिसमें मानवता की कहानी को दिखाया गया है। इस फिल्म में केरल की कुछ हिस्सों को तबाह कर दिया गया था। फिल्म में टोविनो थॉमस ने एक ऐसे व्यक्ति का किरदार निभाया है। जो फर्जी मेडिकल सर्टिफिकेट के साथ भारतीय सेवा छोड़ देता है और बाढ़ के दौरान खुद को बचा लेता है। इसके साथ ही बता दे की फिल्म में आसिफ अली, लाल, नारायण, कुंचाको बोबन और अपर्णा बालमुरली भी मुख्य भूमिका निभाते हुए देखे जा सकते हैं।
फिल्म के बारें में बताए तो इसका निर्माण वेणु कुन्नापिल्ली, सी.के. द्वारा किया गया था। इसके साथ ही काव्या फिल्म कंपनी और पीके प्राइम प्रोडक्शंस के बैनर तले पद्म कुमार और एंटो जोसेफ की फिल्म है। वहीं फिल्म 2018 बॉक्स ऑफिस पर एक बड़ी हिट के रूप में उभरी और फिल्म को आलोचकों और दर्शकों द्वारा समान के रूप से सराहा गया था।
बता दें कि 96वां ऑस्कर रविवार यानी 10 मार्च, 2024 को लॉस एंजिल्स के डॉल्बी थिएटर में शुरु किया जाएगा। इसके साथ ही दुनिया भर के 200 से अधिक क्षेत्रों में इसको एबीसी पर लाइव प्रसारित किया जाएगा। वहीं 2024 अकादमी पुरस्कारों के लिए सामान्य प्रवेश श्रेणियों के लिए आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि है 18 नवंबर 2023 है।
भारत की पिछली ऑस्कर एंट्री में छैलो शो (2022), कूझंगल (2021), जल्लीकट्टू (2020), गली बॉय (2019), विलेज रॉकस्टार्स (2018), न्यूटन (2017), विसारनानी (2016) शामिल हैं, जिनमें से सभी असफल रहे हैं। ऑस्कर शॉर्टलिस्ट में अब तक ऑस्कर के लिए नामांकित होने वाली एकमात्र भारतीय फिल्में मदर इंडिया, सलाम बॉम्बे और लगान हैं।
ऑस्कर 2023 में भारत ने दो अवॉर्ड जीतकर इतिहास रच दिया। भारत ने आरआरआर के नाटू नाटू के लिए सर्वश्रेष्ठ मूल गीत का ऑस्कर अवॉर्ड जीता था। यह गीत अकादमी पुरस्कार शो के दौरान भी प्रस्तुत किया गया था। एलिफेंट व्हिस्परर्स ऑस्कर जीतने वाला दूसरा भारतीय खिताब था। कार्तिकी गोंसाल्वेस निर्देशित फिल्म ने सर्वश्रेष्ठ वृत्तचित्र का पुरस्कार जीता था।
ये भी पढ़े:
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.