India News (इंडिया न्यूज), Viral Video: कासगंज जिले से यूपी पुलिस की छवि खराब करने वाला एक वीडियो सामने आया है। पुलिस लाइन में तैनात एक सब इंस्पेक्टर शराब के नशे में धुत होकर एक महिला से अश्लील हरकतें करता नजर आ रहा है। वीडियो वायरल होते ही पुलिस प्रशासन हरकत में आया और आरोपी सब इंस्पेक्टर को सस्पेंड कर दिया गया। वीडियो में एक पुलिस सब इंस्पेक्टर एसपी ऑफिस से कुछ ही दूरी पर शराब के नशे में धुत होकर एक महिला से आपत्तिजनक हरकतें करता नजर आ रहा है। उसकी टोपी सड़क पर पड़ी हुई है और वह नशे में धुत होकर खुलेआम कानून की धज्जियां उड़ा रहा है।
इस पूरे मामले पर जब सब इंस्पेक्टर से उसकी हरकतों के बारे में पूछा गया तो उसने खुद को बरेली का रहने वाला बताया और यहां तक कहा कि उसने नकली वर्दी पहन रखी है। तो वहीं, दूसरी तरफ एएसपी राजेश भारती ने बताया, “यह वीडियो हमारे संज्ञान में आया है। आरोपी एसआई पुलिस लाइन में तैनात है और उसके साथ उसकी पत्नी भी थी।
Viral Video (शराब के नशे में पुलिस ने महिला के साथ की अश्लील हरकत)
यूपी के कासगंज में खाकी को शर्मशार करने वाली घटना, शराबी दारोगा का वीडियो हुआ वायरल !!
एसपी ऑफिस से महज 50 मीटर की दूरी पर चल रहा ड्रामा, शराब के नशे में धुत दारोगा वर्दी की मर्यादा को कर रहा तार-तार !!
पब्लिक प्लेस पर बैठकर महिला के साथ कर रहा अश्लील हरकतें, ”दारोगा ने अपनी… pic.twitter.com/Xr3DO0KV5p
— MANOJ SHARMA LUCKNOW UP🇮🇳🇮🇳🇮🇳 (@ManojSh28986262) February 19, 2025
UP Budget 2025: CM योगी का “उत्तम बजट” हुआ पेश, इन पैमानों पर जोड़ा जनता के उम्मीदों को….
एसपी कासगंज अंकिता शर्मा ने मामले को गंभीरता से लेते हुए सब इंस्पेक्टर को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया और विभागीय जांच के आदेश दिए हैं।” यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और पुलिस विभाग की छवि को धूमिल कर रहा है। सवाल यह उठता है कि जब रक्षक ही इस तरह नियमों को तोड़ेंगे तो आम जनता को कानून का पालन करने के लिए कौन प्रेरित करेगा? सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इस वीडियो को जमकर शेयर किया जा रहा है और सब इंस्पेक्टर के इस घिनौने कृत्य पर सवाल उठाए जा रहे हैं।