संबंधित खबरें
दूसरे देश को कैसे और कितनी देर में लगती है Nuclear Attack की भनक? हैरान करके रख देगी यह गजब की तकनीक
सबसे ज्यादा हिंदू आबादी वाले दुनिया के 5 देश, खतरनाक मुस्लिम देश भी शामिल, नाम सुनकर उड़ जाएंगे होश
मुसलमानों के लिए 'हराम' हैं ये '7' चीजें, नफरनामानी करना अल्लाह की नजर में माना जाता है अजीम गुनाह
सीमा हैदर भी फेल, भिखारी को लेकर भागी 6 बच्चों की मां, अजब प्रेम कहानी ने मचाया तहलका
कलियुग का पुष्पक विमान, खास अंदाज में महाकुंभ जाते दिखे लोग, विडियो देख हैरत में पड़ जाएंगे आप!
कैश में खरीदा डेढ़ लाख का iphone, भिखारी की रईसी देख, कॉर्पोरेट मजदूरों को आ जाएगी शर्म
India News (इंडिया न्यूज़), Bangladesh Actor Shanto Khan and His Father Selim Khan Beaten to Death: बांग्लादेश में हिंसा कम नहीं हो रही है। यहां से लगातार भयावह मंजर देखने को मिल रहें हैं, जो सोशल मीडिया पर सामने आ रहें हैं। अब खबर आई है कि यहां अभिनेता शांतो खान (Shanto Khan) और उनके पिता को भीड़ ने पीट-पीटकर मार दिया है। बता दें कि एक्टर शांतो खान के पिता सलीम खान (Selim Khan) चांदपुर सदर उपजिला के लक्ष्मीपुर मॉडल यूनियन काउंसिल के अध्यक्ष थे। वो फिल्म निर्माता और निर्देशक भी रह चुके हैं। बताया गया कि सोमवार को दोनों की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। बांग्ला फिल्म ने सोशल मीडिया के जरिए इस बात की पुष्टि की है।
रिपोर्ट के अनुसार, शांतो खान और उनके पिता सलीम सोमवार, 5 अगस्त की दोपहर को अपने घर से निकलते समय फरक्काबाद बाजार में हुए दंगों में शामिल हो गए। इसके बाद ही उनका सामना भीड़ से हुआ। उस समय तो उन्होंने अपने हथियारों से फायरिंग करके खुद को बचा लिया, लेकिन बाद में हमलावरों ने सलीम खान और शांतो खान पर हमला कर उन्हें मार डाला। सलीम खान मुजीबुर रहमान पर बनी फिल्म के निर्माता थे।
6 साल बाद Triptii Dimri की लैला मजनू की रिलीज की घोषणा, एकता कपूर हुई भावुक- India News
सलीम खान और उनके बेटे के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। सलीम को चांदपुर समुद्री सीमा पर पद्मा-मेघना नदी में अवैध रेत खनन के लिए दोषी ठहराया गया था। इसके लिए वो जेल भी जा चुके थे। वर्तमान में उसके खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक आयोग में भी मामला चल रहा था। भ्रष्टाचार निरोधक आयोग ने उसके बेटे शांतो खान के खिलाफ भी 3.25 करोड़ रुपये की अवैध संपत्ति अर्जित करने में शामिल होने का मामला दर्ज किया था। शांतो पर समय पर संपत्ति घोषित न करने और अवैध संपत्ति अर्जित करने का भी आरोप था।
इस घटना के बाद बंगाली फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े लोगों में काफी डर है। कई बांग्लादेशी फिल्मों में काम कर चुके टॉलीवुड एक्टर जीत ने एक्स पर दिखी हिंसा के दृश्यों को दिल दहला देने वाला बताया। जीत ने कहा कि बांग्लादेश के लोगों के लिए मेरी प्रार्थना है कि वे इस मुश्किल वक्त से बाहर आएं, जो घटनाएं हमारे सामने आई हैं, वे दिल दहला देने वाली हैं। एक अन्य बंगाली सुपरस्टार देव ने बांग्लादेशी प्रोड्यूसर सलीम खान और एक्टर बेटे शांतो की पीट-पीटकर हत्या का जिक्र किया।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.