Hindi News / Trending / A Piece Of Knife Was Found In Pizza Person Narrowly Escaped After Sending Photo To Company Manager He Started Pleading By Pulling His Nose

हे भगवान…पिज्जा में निकला चाकू का टुकड़ा, बाल-बाल बचा शख्स, कंपनी के मैनेजर को फोटो भेजने के बाद नाक घसीट कर लगाने लगा ये गुहार

Knife Found In Pizza: पुणे के पिंपरी-चिंचवड में पिज्जा में चाकू का टुकड़ा मिलने का मामला सामने आया है।

BY: Sohail Rahman • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), Knife Found In Pizza: पुणे के पिंपरी-चिंचवड में पिज्जा में चाकू का टुकड़ा मिलने का सनसनी खेज मामला सामने आया है। हम आपको जानकारी के लिए बता दें कि, इस मामले में शिकायतकर्ता अरुण कापसे को पिज्जा खाते समय मामूली चोटें आईं। दरअसल, शुक्रवार (3 जनवरी, 2025) को अरुण कापसे ने स्पाइन रोड स्थित एक दुकान से एक मशहूर कंपनी का पिज्जा ऑर्डर किया था। इसके लिए उन्होंने ऑनलाइन 596 रुपये का भुगतान भी किया था। लेकिन, जब पिज्जा आया और वे इसे खा रहे थे, तो उसमें से चाकू का टुकड़ा (कटर) निकला। 

पिज्जा खाते समय आई शख्स को आई मामूली चोटें

जानकारी के अनुसार, पिज्जा में चाकू का टुकड़ा होने का मामला तब सामने आया जब पिज्जा खाते समय चाकू का टुकड़ा लगने से उन्हें मामूली चोटें आईं। इस घटना के बाद शिकायतकर्ता ने इस बारे में पिज्जा कंपनी के मैनेजर को जानकारी दी। पिज्जा में मिले चाकू के टुकड़े की फोटो भेजने के बाद मैनेजर शिकायतकर्ता अरुण कापसे के घर पहुंचा और उनसे फोटो सोशल मीडिया पर शेयर न करने का अनुरोध करने लगा। शिकायतकर्ता ने बताया कि उन्हें पिज्जा में एक धारदार कटर मिला। पिज्जा खाते समय कटर का टुकड़ा उनके मुंह में घुस गया। 

कौन था वो हिन्दू राजा जिसने ताजमहल की खूबसूरती को कर दिया था बर्बाद? डाली थी ऐसी बदबूदार चीज, सुनकर खौल जाएगा खून!

Knife Found In Pizza (पिज्जा में मिला चाकू का टुकड़ा)

एनसीपी में उठे विरोध के सुर, क्या पार्टी को संभालने के लिए चाचा शरद पवार के साथ हाथ मिलाएंगे अजित?

मैनेजर ने किया पहले इनकार 

जब पिज्जा में चाकू मिलने की बात मैनेजर को बताई गई तो पहले वे मना करते रहे, लेकिन जब फोटो भेजी गई, तो मैनेजर घर पहुंचा और फोटो वायरल न करने का अनुरोध करने लगा। शिकायतकर्ता अरुण कापसे ने बताया, ‘मैंने शुक्रवार को एक मशहूर कंपनी से पिज्जा ऑर्डर किया था। मैंने पिज्जा के लिए 596 रुपये चुकाए। लेकिन पिज्जा खाते वक्त मुझे अचानक चाकू का टुकड़ा महसूस हुआ। मैंने उसे बाहर निकाला तो पता चला कि वो चाकू का टुकड़ा था। जो देखने में कटर जैसा लग रहा था। इसके बाद मैंने उसकी तस्वीर खींची और भेज दी। थोड़ी देर में कंपनी का मैनेजर आया।  उसने माना कि उसने पिज्जा के पैसे न देने की बात कही थी ताकि मामला मीडिया में न जाए। शिकायतकर्ता ने कहा कि वो FDA में शिकायत दर्ज कराएगा।

मुसलमानों की तरह बड़े दिल वाले बनो…महाकुंभ को लेकर मौलाना ने क्यों दिया ऐसा बयान; जानें वजह

Tags:

Knife Found In PizzaMaharashtra newsPizzaPune
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue