Hindi News / Trending / A Video Of A Man Getting His Girlfriends Hand Stuck In His Mouth Goes Viral After A Hand Eating Challenge In China

Viral Video: प्रेमी के मुंह में प्रेमिका ने डाला पूरा हाथ, फिर हो गया सत्यनाश! नजारा देख फटी रह गईं डॉक्टरों की आंखें

Viral Hand Eating Challenge: एक कपल वायरल सोशल मीडिया चैलेंज ट्राई कर रहे था, लेकिन तभी महिला का हाथ उसके ब्वॉयफ्रेंड के मुंह में फंस गया। इस अजीबोगरीब घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसे लेकर नेटिजन्स तरह-तरह की बातें कर रहे हैं।

BY: Deepak • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), Viral Hand Eating Challenge: एक अस्पताल में डॉक्टर्स उस समय दंग रह गए जब एक शख्स अपनी गर्लफ्रेंड का हाथ मुंह में फंसाकर दर्द से कराहता हुआ उनके पास पहुंचा। पूछने पर कपल ने बताया कि दोनों एक वायरल सोशल मीडिया चैलेंज ट्राई कर रहे थे, लेकिन तभी महिला का हाथ उसके ब्वॉयफ्रेंड के मुंह में फंस गया। इस अजीबोगरीब घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसे लेकर नेटिजन्स तरह-तरह की बातें कर रहे हैं।

ऑडिटी सेंट्रल की एक रिपोर्ट के मुताबिक, यह अजीबोगरीब घटना 18 मार्च को चीन के जिलिन प्रांत में हुई, जहां कपल ‘हैंड ईटिंग’ नाम का वायरल सोशल मीडिया चैलेंज कर रहा था। इस चैलेंज में महिला ने ब्वॉयफ्रेंड के मुंह में अपनी मुट्ठी डाल दी, लेकिन जब उसने हाथ बाहर निकालने की कोशिश की तो वह मुंह में फंस गया।

दुनिया से बेखबर छत पर बने स्विमिंग पुल में रोमांस कर रहे थे कपल्स, तभी भूकंप से हिलने लगी बिल्डिंग, फिर जो हुआ… Video देख निकल जाएंगी चीखें

Viral Hand Eating Challenge

जैसे मीट ग्राइंडर में फंस गया हो हाथ

महिला ने कहा, ऐसा लगा जैसे मेरा हाथ मीट ग्राइंडर में फंस गया हो। इसके बाद ब्वॉयफ्रेंड के गले से गुड़गुड़ाहट की आवाज आई और महिला की कलाई से कोहनी तक लार बहने लगी। दोनों ने हाथ बाहर निकालने की कई असफल कोशिशें कीं, जिसके बाद वे अस्पताल की ओर भागे।

डॉक्टरों ने जांच में पाया कि शख्स के मुंह की मांसपेशियों में ऐंठन थी, जिसकी वजह से जबड़ा लॉक हो गया था। साथ ही दर्द की वजह से वह महिला के हाथ को जोर से काट रहा था, जिससे स्थिति बिगड़ रही थी। रिपोर्ट के मुताबिक, डॉक्टरों ने घबराए हुए शख्स को शांत करने के लिए संगीत बजाया और मुंह की मांसपेशियों को आराम देने वाली दवा दी। फिर धीरे-धीरे महिला की कलाई घुमाई और 20 मिनट में दोनों को अलग कर दिया।

लोकसभा में देश के पहले सहकारी विश्वविद्यालय का बिल हुआ पास, डॉ अरविंद शर्मा ने कहा-सहकारी संस्थाओं को मजबूत करेगा विश्वविद्यालय

वीडियो देख मचा हडकंप

सोशल मीडिया पर यह घटना लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गई है। साथ ही यह सबक भी है कि इंटरनेट पर वायरल हो रहे चैलेंज भले ही मजेदार लगें, लेकिन खतरनाक भी हो सकते हैं। इसलिए किसी भी वायरल ट्रेंड में कूदने से पहले उसके संभावित खतरों के बारे में अच्छे से जान लेना चाहिए। क्योंकि, आपकी जान कीमती है।

डॉ ताहेरा खालिदी को मिला ‘भारत की शान’ पुरस्कार, जानिए मेडिकल के क्षेत्र में इनका योगदान

Tags:

china weird newsViral Hand Eating Challengeviral Video
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue