Hindi News / Trending / Actor Who Signed 49 Films In 2 Weeks Today Yearns To Work In 1 Film

Govinda: 2 हफ्ते में 49 फिल्म साइन करने वाले एक्टर, आज 1 फिल्म में काम करनें को भी तरसें

इंडिया न्यूज: (Govinda) 90 के दशक में हर एक फिल्म में अपनी एक्टिंग का डंका बजाने वाले एक्टर गोविंदा आज के समय में इंडस्ट्री में गायब सी हो गए हैं। कहा जाता है कि हर एक सितारे का अपना एक समय होता है और शायद वह समय गोविंदा के लिए 90 के दशक में आया था […]

BY: Simran Singh • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

इंडिया न्यूज: (Govinda) 90 के दशक में हर एक फिल्म में अपनी एक्टिंग का डंका बजाने वाले एक्टर गोविंदा आज के समय में इंडस्ट्री में गायब सी हो गए हैं। कहा जाता है कि हर एक सितारे का अपना एक समय होता है और शायद वह समय गोविंदा के लिए 90 के दशक में आया था क्योंकि पार्टनर्स फिल्म की रिलीज के बाद जो भी फिल्मों गोविंदा की रिलीज हुई वह सब फ्लॉप हो गई थी। यहां तक की उनकी फ्लॉप फिल्मों का सितम कुछ इस तरह पड़ा कि सभी डायरेक्टर्स ने उनसे किनारा कर लिया पर एक समय ऐसा भी था जब गोविंदा ने संजय लीला भंसाली तक की फिल्मों को रिजेक्ट किया है।

2 हफ्ते में 49 फिल्म को किया था साइन

2018 में गोविंदा के एक इंटरव्यू  के दौरान उन्होंने खुलासा किया था कि एक समय ऐसा था जब महेश 2 हफ्ते के अंदर उन्होंने 49 फिल्मों को साइन किया था। हमेशा उनके पास फिल्मों का तांता लगा रहता था। बॉलीवुड के सभी मेकर्स गोविंदा को अपनी फिल्म में देखना चाहते थे लेकिन आज के समय में गोविंदा को दोबारा फिल्मों में डेब्यू करने के लिए भी तड़पना पड़ रहा है लेकिन एक समय ऐसा था जब उन्होंने ताल और देवदास जैसी फिल्मों को भी ना किया था। गोविंदा ने आगे बताया कि फिल्म देवदास के लिए उन्हें चुन्नीलाल का रोल ऑफर किया गया था लेकिन उन्होंने उस रोल के लिए मना कर दिया क्योंकि उन्हें लगा कि वह इस किरदार के लिए सही नहीं हैं। साथ ही उन्होंने ताल में अनिल कपूर वाले किरदार के भी मना किया था। जो सबसे पहले उन्हीं को ऑफर किया गया था।

दुनिया से बेखबर छत पर बने स्विमिंग पुल में रोमांस कर रहे थे कपल्स, तभी भूकंप से हिलने लगी बिल्डिंग, फिर जो हुआ… Video देख निकल जाएंगी चीखें

बॉलीवुड में लगा फ्लॉप टैग

एक समय में हिट लिस्ट में शामिल रहने वाले गोविंदा के सितारे कुछ इस तरह डूबे की पार्टनर फिल्म की रिलीज के बाद जो भी फिल्में उनकी रिलीज हुई वह फ्लॉप होती चली गई और समय के बाद उन पर फ्लॉप टैग को लगा दिया गया। यहां तक कि रणवीर सिंह के साथ उनकी किल दिल भी किसी सफलता को छू नहीं पाए।

 

ये भी पढ़े: किडनी इन्फेक्शन से जूझ रही हैं शिवांगी जोशी, जानिए अब कैसी हैं तबियत

Tags:

Bollywood NewsGovinda
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue