इंडिया न्यूज़ (दिल्ली,Alia Ranbir Daughter): आलिया भट्ट और रणबीर कपूर 6 नवंबर 2022 को एक बेटी के पेरेंट्स बने है. एचएन रिलायंस हॉस्पिटल में 6 नवंबर 2022 को आलिया ने बेबी गर्ल को जन्म दिया. हाल ही में आलिया और रणबीर ने अपनी बेटी का नाम ‘राहा’ रिवील किया है. लेकिन बेटी राहा तस्वीरें रिवील करने से पैपराजी को मना किया है.
दरअसल, कुछ दिनों पहले मुंबई की सड़कों पर आलिया और रणबीर टहलते हुए स्पॉट किये गये इस दौरान जब पैपराजी की मुलाकात रणबीर और आलिया से हुई तो दोंनो ने मीडिया और फोटोग्राफरों से राहा की तस्वीरें क्लिक ना करने की गुजारिश की. साथ ही आलिया ने पैपराजीयों से कहा कि अगर राहा को फोटो क्लिक कर लेते है, तो उन्हें हार्ट इमोजी या किसी अन्य ग्राफिक्स के साथ राहा का चेहरा छुपा दें. साथ ही रणबीर और आलिया ने यह भी खुलासा किया कि वे राहा की तस्वीरों को वायरल न होने देने के लिए फैन क्लब से भी बात करेंगे.
(PC:jagran)
Also Read: हिमाचल प्रदेश में 3 रुपये महंगा हुआ डीजल