संबंधित खबरें
विवेक का अंतिम दीदार कर चीख-चीखकर रोने लगी सृजना, उनकी चीत्कार सुन आंखें हो जाएंगी नम, वीडियो देख कलेजा हो जाएगा छलनी
2050 तक किस हाल में होंगे धरती के इंसान? अचानक प्रकट हुआ टाइम ट्रैवलर…गायब होने से पहले बता गया दिल दहला देने वाली सच्चाई
दिमाग में घुसे सब्जी में रेंगने वाले घिनोने कीड़े, पेट में दिए गुच्छा भर अंडे, किचन में रखी है तो अभी दें फेंक
शराब में धुत स्कूल की लड़कियों ने पार की सारी हदें, बीच सड़क पर किया ऐसा काम कि शर्मसार हो गए लोग
सीमा हैदर 5वीं बार बनने वाली हैं मां, पाकिस्तानी पति से हैं 4 बच्चे, जानें क्या है हिंदुस्तानी हसबैंड सचिन का रिएक्शन
मुंह में रखकर पटाखा जलाता नजर आया शख्स, यूजर ने पूछा-अगर ये फट गया तो…, वीडियो देख कांप जाएंगी रूहें
इंडिया न्यूज:(Alia Bhatt) बॉलीवुड में डेब्यू करने से पहले आलिया का वजन 67 किलो था, लेकिन आलिया ने अपनी पहली फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ में डेब्यू करने के लिए लगभग 16 किलो वजन महज तीन हफ्तों में कम कर लोगो को चौका दिया था। ऐसे ही एक बार फिर से आलिया भट्ट ने बेटी राहा के जन्म के 3 महीने बाद ही अपनी प्रेगनेंसी फैट लॉस कर स्लीम ट्रिम होकर लगातार खबरों में बनी हुई हैं, और सबका ध्यान अपनी ओर खींच रही हैं।
इसके साथ ही इन दिनों आलिया अपने यूट्यूब चैनल पर लंदन में फैमिली के साथ अपने 30वां बर्थडे सेलिब्रेट करने का एक ब्लॉग अपलोड किया है। जिसे यूट्यूब पर काफी ज्यादा देखा जा रहा है,बता दें इस ब्लॉग में आलिया ने अपने बारे में कुछ ऐसी बातें बताई हैं, जिसके बारे में शायद ही आप जानते होंगे।
आलिया अपने ब्लॉग में कहती है की, मुझे ऑर्गनाइज रहना पसंद है, लेकिन मैं बहुत मेसी रहती हूं। इसके साथ ही फिल्मों के शूट के समय पर एक शॉट खत्म होने के बाद, मेरी नाक को छूने की आदत है। मुझे नहीं पता क्यों। इसके साथ-साथ अपनी पर्सनल लाईफ के बारे में बात करते हुए आलिया कहती है की मेरे पास एक ‘अजीब’, बहुत ही पर्सनल पालतू झुंझलाहट है। मुझे पसंद नहीं है कि लोग मेरे कंधे पर थपकी दें।
इसके साथ ही मुझे सफाई में कान साफ करने का ओबसेशन है, और मेरे नाखूनों की सफाई के साथ-साथ मेरे पैरों की सफाई करना पसंद है। वही खाने के बारे में बात करते हुए आलिया कहती है की अगर मुझे केवल एक ही चीज खानी होती तो वो होती पोहा और छाछ। मुझे इससे प्यार है इन से और पीने में पानी बहुत पसंद है।
वही शॉपिंग को लेकर आलिया कहती है की मैं शॉपिंग के मामले में खतरनाक हूं। मेरे पास धैर्य नहीं है, खासकर फिजिकल शॉपिंग। मैं ऑनलाइन शॉपिंग के साथ अच्छी हूं। फिजिकली, मैं कुछ पिक करूंगी, थोड़ा और वॉक करूंगी और फिर उसे वापस रख दूंगी और चली जाऊंगी। मैं शॉपिंग नहीं कर सकती। इसके साथ ही मुझे जर्नल्स और किताबें पसंद हैं। मुझे उनमें लिखना अच्छा लगता है। मेरे पास मेमोरी बुक है, जिसे मैंने छठी क्लास में भरना शुरू किया था, जब मैं 12 साल की थी। इसमें कार्ड्स, लेटर्स, स्कैच, ड्रॉइंग और मेमोरीज हैं।
Also Read: लॉक अप सीजन 2 में क्या कंगना रनौत जेठालाल की क्रश को करेंगी टॉर्चर ?
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.