India News (इंडिया न्यूज़), Amitabh Bachchan, दिल्ली: बिग बी इन दिनों कौन बनेगा करोड़पति 15 होस्ट करते हुए दिख रहे हैं। अमिताभ बच्चन शो में अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ी कई सारी बातें शेयर करते रहते हैं। बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन हमेशा सुर्खियों में रहते हैं। अपनी दोनो पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर काफी चर्चा में रहते हैं। बिग बी सोशल मीडिया पर भी काफी ज्यादा एक्टिव रहते हैं वह हमेशा फैंस के साथ कुछ ना कुछ शेयर करते ही रहते हैं।

बिग बी ने सोशल मीडिया लत के बारे में कही

सोमवार का एपिसोड स्पेशल था जिसमें समाज की भलाई करने वाले लोगों को सम्मानित किया गया था। इस एपिसोड में रणदीप हुड्डा सोशल वर्कर मुक्ता पुनतांबेकर के साथ आए हु्ए थे। और गेस्ट ने सोशल मीडिया की लत के बारे में बात की। रणदीप हुड्डा ने बताया यहा तक कि एक महिला ने गेम की लत की वजह से अपने ही बच्चे की जान लेने वाली थी। महिला को बाद में पता चला कि उसे स्क्रीन एडिक्शन है। इसी बीच बिग बी ने भी सोशल मीडिया की लत के बारे में बताने लगे।

बच्चन साहब को लगी सोशल मीडिया की लत

बिग बी ने बताया कि वह उन्हें इन दिनों सोशल मीडिया की काफी लत लग चुकी है। उन्होंने आगे कहा कि, अभी कुछ दिनों से मैं देख रहा हूं कि ब्लॉग लिखते-लिखते मुझे ऐसा लगता है कि चलो इसे छाप देते हैं, तो मैं उसमें से निकालकर उसपर डाल दिया करता हूं।

फिर एक आदत सी हो जाती है के अगले ने आखिर क्या बोला, चाहे उस्से हमारा कोई संबंध हो या ना हो डेढ़-दो घंटे ऐसे निकल जाते हैं कि पता ही नहीं चलता और बाद में एहसास होता है अरे यार चार बज गए। वाकइ ये बहुत बुरी आदत है।

बिग बी वर्कफ़्रंट

वही बात करें वर्कफ्रंट की तो बिग बी हाल ही में रिलीज हुई ‘गणपत’ फिल्म में नजर आए थे। इस फिल्म में अभिनेत्री कृति सेनन और अभिनेता टाइगर श्रॉफ लीड रोल में दिखे थे। बिग बी के पास इस वक्त कई सारी फिल्में हैं। बिग बी जल्द ही प्रभास और दीपिका के साथ फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ में दिखाई देगें।

ये भी पढ़े-