ADVERTISEMENT
होम / ट्रेंडिंग न्यूज / पति का बिजनेस जॉइन करेंगी Ankita Lokhande? एक्टर बनने के बारे में की Vicky ने बात

पति का बिजनेस जॉइन करेंगी Ankita Lokhande? एक्टर बनने के बारे में की Vicky ने बात

BY: Simran Singh • LAST UPDATED : April 11, 2024, 9:58 am IST
ADVERTISEMENT
पति का बिजनेस जॉइन करेंगी Ankita Lokhande? एक्टर बनने के बारे में की Vicky ने बात

Ankita Lokhande

India News (इंडिया न्यूज़), Ankita Lokhande, दिल्ली: अंकिता लोखंडे टीवी इंडस्ट्री की सबसे मशहूर और खूबसूरत अभिनेत्री में शामिल होती है। एक्ट्रेस ने अपने करियर की शुरुआत पवित्र रिश्ता से की थी। जिसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। वह फिलहाल विक्की जैन के साथ बिग बॉस हाउस में देखी गई थी। जिसमें दोनों पति-पत्नी के रिश्ते की काफी चर्चा हुई थी।

वही शो से बाहर निकालने के बाद वह अपने लाइफ और रिश्ते में काफी व्यस्त नजर आ रहे हैं। जिसके बाद उन्होंने अपना म्यूजिक वीडियो भी रिलीज किया है। म्यूजिक वीडियो के माध्यम से विक्की जैन अब एक्टिंग में एंट्री ले चुके हैं। ऐसे में आप खबर सामने आ रही है कि अंकिता लोखंडे जल्दी अपने पति का बिजनेस जॉइन कर सकती है।

  • अंकिता करेंगी पति का बिजनेस जॉइन?
  • विक्की ने की एक्टिंग पर बात
  • बचपन का किस्सा किया शेयर

Bade Miyan Chote Miyan की स्पेशल स्क्रीनिंग में शामिल हुए बड़े सितारे, रात में फैलाई ग्लैमर की रोशनी

विक्की का बिजनेस संभालेगी अंकिता?

मीडिया के साथ बातचीत के दौरान कपल ने अपने काम को लेकर भी खुलासा किया। मस्ती मजाक करते हुए अंकिता ने कहा कि वह पति का बिजनेस जॉइन करना चाहती है। वही एक्ट्रेस की इस बात को सुनने के बाद विक्की काफी हंसने लगे उन्होंने कहा, “अरे यह तो बोलेगी की मैं मजदूरी क्यों करूं, तुम ही कर लो, मैं यही ठीक हूं” जिसका जवाब देते हुए अंकिता ने कहा, “मुझे नहीं लगता कि मैं वहां जाना भी चाहूंगी, मैं कलाकार हूं मुझे यह सब समझ में नहीं आता, लेकिन जिस तरह से प्यार करता है। कोयले में जाना यह वही करें, मैं नहीं कर सकती मैं अपना काम करके खुश हूं” Ankita Lokhande

IPL 2024: सारा भाभी के नारों से परेशान हुए क्रिकेट फैंस, छपरी भीड़ को किया ट्रोल

ऐक्टिंग करेंगे विक्की जैन? Ankita Lokhande

इस इंटरव्यू में विक्की से सवाल किया गया कि वह एक्टर के तौर पर कब काम करना शुरू कर रहे हैं? तो इस पर विक्की ने कहा की उन्होंने कभी इंडस्ट्री में शामिल होने के बारे में नहीं सोचा है। हालांकि अंकिता ने खुलासा किया कि उन्हें बचपन से ही एक एक्टर बनने का शौक था।

World Parkinsons Day 2024: बुजुर्गों की ये बिमारी, अब युवाओं को भी बना रही अपना शिकार; जानें इसके लक्षण और बचाव

जिस पर अंकिता ने अपने शब्दों में कहा, “मेरे अंदर बचपन से एक्टिंग का कीड़ा है। विक्की को देखकर मुझे हमेशा ऐसा लगता है कि वह बहुत एक्सप्रेसिव है। आप जब अपने दोस्तों के साथ डांस करते हैं। तो वह बिल्कुल अलग हो जाते हैं, लेकिन जब वह प्रोफेशनली डांस करते हैं तो बिल्कुल अलग दिखते हैं”

Tags:

Ankita LokhandeAnkita Lokhande and Vicky JainIndia newsIndia News Entertainmentindianewslatest india newstoday india newsइंडिया न्यूज

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT