संबंधित खबरें
मुंह में रखकर पटाखा जलाता नजर आया शख्स, यूजर ने पूछा-अगर ये फट गया तो…, वीडियो देख कांप जाएंगी रूहें
दरवाजे पर खड़ी थी मौत! गुलाटी लगाने के चक्कर में युवक ने तुड़वाई गर्दन, 144 घंटे बाद बेरहमी से बंद हुई सांसे
मुस्लिम लड़कियां दूसरे धर्म के लड़कों से करती है आंखें चार, रिसर्च में हुआ चौंकाने वाला खुलासा, इस्लामिक देशों के उड़ गए होश
Viral Video: 8 बार पलटी बोलेरो, फिर भी नहीं लगी किसी को कोई खरोंच, गाड़ी से बाहर निकल लोगों ने कहा- लाओ चाय पिलाओ
Viral Video : लड़की के बाल नोंचे…फाड़ा टॉप, छपरियों की तरह लड़ीं 3 पापा की परियां, वीडियो देख कांप जाएंगे
20 साल के पोते संग भाग गई दादी, प्यार में तार-तार हुए रिश्ते? साथ में जो लेकर गई…जानकर ठनक जाएगा माथा
India News (इंडिया न्यूज़), Anupam Kher Tweet, दिल्ली: शाहरुख खान, नयनतारा और विजय सेतुपति की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर तबाही मचाती ही जा रही है। फिल्म को ऑडियंस द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है। हर कोई बस इसकी तारीफ कर रहा है। वहीं बॉलीवुड स्टारों में अर्जुन रामपाल, मलाइका अरोड़ा, कियारा आडवाणी समित कई साल सेलिब्रिटीज ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर फिल्म की तारीफ की है। अब इस लिस्ट में दिलवाले दुल्हनिया ले जाएगें में शाहरुख खान के साथ नजर आए अनुपम खेर ने भी पोस्ट शेयर की है। अनुपम खेर ने थिएटर में जवान देखी और अब वह इसकी तारीफ करते रुक नहीं रहे हैं।
वहीं शाहरुख खान की फिल्म जवान ने देश में 300 करोड़ की कमाई को पार कर लिया है। वहीं वर्ल्डवाइड फिल्म 500 करोड़ तक कमा चुकी है। फिल्म में कई तरह के रिकार्ड्स को तोड़ दिया है और अब अनुपम खेर ने भी फिल्म को देख उसकी तारीफ की है। उन्होंने कहा कि वह अभी सिनेमाघर से सीटिंया मार कर आए हैं।
बता दे की अनुपम खेर में शाहरुख खान के साथ एक तस्वीर को शेयर करते हुए अपने ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने लिखा, “मेरे प्यारे शाहरुख़! अभी अभी अमृतसर में ऑडियंस के साथ आपकी फ़िल्म “जवान” देख कर निकला हूँ। लुत्फ़ आ गया एक्शन, पिक्चर का स्केल, आपकी अदा और परफॉरमेंस बहुत ही उम्दा है। एक दो जगह तो मैंने सिटी वग़ैरा भी मार दी! फिल्म में हर कोई बहुत पसंद आया। पूरी टीम को खासकर डायरेक्टर/राइटर एटली कुमार को बधाई। मुंबई वापस आकर गले लगा के ज़रूर बोलूँगा- ओ पोची, ओ कोकी, ओ पोपी, ओ लोला!!”
मेरे प्यारे शाहरुख़! अभी अभी अमृतसर में ऑडियंस के साथ आपकी फ़िल्म “जवान” देख कर निकला हूँ।लुत्फ़ आ गया।एक्शन, पिक्चर का स्केल, आपकी अदा और परफॉरमेंस बहुत ही उम्दा है।एक दो जगह तो मैंने सिटी वग़ैरा भी मार दी!🤪 Loved everyone in the film! Congratulations to the entire team and… pic.twitter.com/FpuruDPlvE
— Anupam Kher (@AnupamPKher) September 11, 2023
बता दे कि शाहरुख खान और अनुपम खेर ने दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे में साथ काम किया है। यह फिल्म शाहरुख खान के करियर की सबसे बड़ी फिल्म थी। वही दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे आज भी थिएटर में लगी हुई है। इस फिल्म में अनुपम खेर ने शाहरुख खान के पिता का किरदार निभाया था और बाप बेटे के रिश्ते की खूबसूरती को दिखाया था।
ये भी पढ़े:
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.