India News (इंडिया न्यूज), Workplace Murder: हर साल कंपनियाँ अपने कर्मचारियों को साल में एक बार अप्रेजल देती हैं। जिसका नौकरीपेशा लोग पूरे साल इंतजार करते हैं। अच्छा अप्रेजल पाने के लिए कर्मचारी साल भर ईमानदारी से काम करता है ताकि उसका बॉस उसकी मेहनत को समझे और उसकी सैलरी में अच्छी खासी बढ़ोतरी करे। हालांकि, कई बार कंपनियों में ऐसी स्थिति आ जाती है कि आप कितनी भी मेहनत कर लें, बॉस को इम्प्रेस करना मुश्किल हो जाता है और आपके हिस्से का अप्रेजल किसी और के पास चला जाता है।
इसी से जुड़ा एक मामला इन दिनों ब्राजील से सामने आया है, जहां एक महिला कर्मचारी ने साल भर खूब मेहनत की और जब अप्रेजल का समय आया तो वह उसकी सहकर्मी के पास चला गया। अब हुआ यह कि महिला अपनी सहकर्मी की यह तरक्की नहीं देख पाई और उसने ऐसा कदम उठा लिया कि वह उसकी दुश्मन बन गई और उसने उस सहकर्मी की ही हत्या कर दी। मामला ब्राजील के आबिदा डी गोयास शहर का है, जहां 38 साल की एक महिला ने ईर्ष्या के चलते अपनी सहकर्मी की पानी की बोतल में जहर मिला दिया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
Workplace Murder
⏯️ Mulher tenta envenenar colega de trabalho recém-promovida
Segundo a polícia, solvente foi colocado na água da vítima, logo depois de a suspeita descobrir a promoção da colega
Leia: https://t.co/ddRy85JCdx pic.twitter.com/5ymDt4aETS
— Metrópoles (@Metropoles) February 28, 2025
इसके बाद मामला पुलिस अधिकारियों तक पहुंचा और सीसीटीवी कैमरे की जांच की गई, जिसके बाद लोगों को समझ में आया कि इस महिला ने अपनी सहकर्मी को जहर दिया है। पुलिस ने बताया कि यह मामला एक कपड़ा फैक्ट्री का है, जहां 14 फरवरी को अप्रेजल दिया गया था। जिसमें हत्यारी महिला का नाम नहीं था बल्कि उसकी सहकर्मी का नाम था। इस पर महिला भड़क गई और अपनी सहकर्मी से बहस करने लगी।
जिसके बाद महिला ने अपनी सहकर्मी से बदला लेने की सोची, उस सहकर्मी की पानी की बोतल उठाई और उसमें जहर मिला दिया. इसके बाद जब महिला ने वह पानी पिया तो उसके मुंह में भयंकर जलन होने लगी. इसके बाद तुरंत डॉक्टरों को बुलाया गया, जहां पता चला कि इस महिला की मौत जहर के कारण हुई है. इसके बाद कंपनी के कैमरे को खंगाला गया जहां इस महिला की करतूत सामने आई. जिसके बाद महिला को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और हिरासत में उसने ये सारी बातें पुलिस को बताईं।
चक्रवाती तूफान…18 राज्यों में जिसका डर था वही होने वाला है, जानें मौसम दिखाएगा कौन सा विकराल रूप?