Hindi News / Trending / Ashish Vidyarti Revealed All The Secrets Of His Life From Marriage Shared The Video

Ashish Vidyarthi: आशीष विद्यार्थी ने शादी से लेकर अपनी जिन्दगी के सभी राजों से उठाया पर्दा, शेयर किया वीडियो

India News (इंडिया न्यूज़), Ashish Vidyarthi, दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर आशीष विद्यार्थी ने 60 की उम्र में दूसरी शादी रजा ली है। वही जैसे ही उनकी शादी की खबरें सामनें आईं तो उन्हें लेकर सोशल मीडिया में तरह तरह की बातें की जाने लगी। कुछ लोगो ने उनकी उम्र पर सवाल उठाए तो कुछ ने उनकी […]

BY: Simran Singh • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज़), Ashish Vidyarthi, दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर आशीष विद्यार्थी ने 60 की उम्र में दूसरी शादी रजा ली है। वही जैसे ही उनकी शादी की खबरें सामनें आईं तो उन्हें लेकर सोशल मीडिया में तरह तरह की बातें की जाने लगी। कुछ लोगो ने उनकी उम्र पर सवाल उठाए तो कुछ ने उनकी पहली पत्नी राजोशी बरुआ पर सवाल के वार कर दिए। लेकिन अब आशीष विद्यार्थी ने चुप्पी तोड़ दी है और अपनी बात सामने रखी है। एक्टर ने अपने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर हर एक सवाल का जवाब करारा जवाब दिया है। वही आशीष विद्यार्थी ने अपनी दूसरी शादी, वाइफ और बेटे अर्थ विद्यार्थी को लेकर कई सारी बातों को साझा किया हैं।

आशीष विद्यार्थी ने शेयर किया वीडियों

अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट पर आशीष विद्यार्थी ने वीडियो शेयर किया। वही वीडियों में उन्होंने कहा, ‘हम सबकी अलग-अलग जिंदगी है और हम सबकी अलग जरूरतें हैं। सबके पास अलग-अलग अवसर भी हैं। सब अपनी जिंदगी अपने तरीके से जी रहे हैं। मगर एक चीज कॉमन है, हम सभी अपनी जिंदगी को खुशी खुशी जीना चाहते हैं। ठीक ऐसे ही, मेरी जिंदगी में 22 साल पहले पिल्लो आईं। हम दोनों ने बहुत अच्छी दोस्ती बनाई। पति पत्नी के रूप में ये जर्नी जी। इस दौरान हमारी जिंदगी में प्यारा बेटा आया अर्थ यानी मोगली।’

मौत के मुंह पर खड़े मरीज को ठीक करने के लिए नर्स ने पार की सारी हदें, फिर जो हुआ…सुनकर आप रह जाएंगे दंग

Ashish Vidyarthi

तलाक पर आशीष की बात

आशीष विद्यार्थी ने तलाक पर भी बात करते हुए साझा किया कि ‘इस 22 साल की जर्नी के दौरान ढाई साल या दो साल पहले हमने ये पाया कि जो चीजें हम भविष्य की ओर देखते हैं वह बिल्कुल अलग-अलग है। हम दोनों ने कोशिश की कि इन डिफरेंस को दूर करें। मगर ये नहीं चाहते थे कि कोई भी किसी पर हावी हो। अंत में हमने ये पाया कि जिस तरह हमने 22 साल जीए हैं, उसी तरह आगे भी रहे। हम नहीं चाहते थे कि खुद को या दूसरो को दिखाने के लिए हम यूं साथ-साथ रहने के ढोंग करें। हमने बहुत सारे ऐसे उदारण देखें हैं जो लोग अलग रहते हुए भी एक शादी में रहने का दिखावा करते हैं। मगर हम दोनों ही ऐसे नहीं हैं। बस इसीलिए हमने अलग होने का सोचा।’

पत्नी राजोशी बरुआ से अलग होने पर बोले आशीष विद्यार्थी

वही पत्नी राजोशी बरुआ से अलग होने पर आशीष विद्यार्थी ने कहा, ‘अब हमारी राहें अलग होंगी। दोनों ने मिलकर अलग होने का फैसला लिया। हमारे बीच में कोई नाराजगी या लड़ाई झगड़ा नहीं है। दोनों ने बेटे और कुछ करीबी लोगों के साथ बैठकर बातचीत की और जिंदगी में नया कदम उठाया। जिंदगी वो है जिसमें हम जिंदगी में खुश रहे।’

उम्र को लेकर भी कही ये बात

दूसरी शादी पर अपनी चुप्पी तोड़ते बुए आशीष ने बताया कि उनकी मुलाकात कब और कैसे रुपाली बरुआ से हुई थी। उन्होंने कहा, ‘मैं जिंदगी की इस राह में अकेले नहीं रहना चाहता। इस बीच मुझे रुपाली बरुआ मिलीं। एक साल से हम लोग बातचीत करते आए हैं। फिर मुझे लगा कि मैं उनके साथ जिंदगी बिताना चाहता हूं। मैं किसी रिलेशनशिप में नहीं रहना चाहता था। इसीलिए हमने शादी का फैसला लिया। 50 साल की रुपाली हैं तो मैं 60 का नहीं बल्कि 57 साल का हूं। उम्मीद करता हूं कि आपका आशीर्वाद बना रहेगा।’

7 महीने पहले डाल चुके थे तलाक की अर्जी

खबरों के मुताबिक आशीष विद्यार्थी ने 25 मई 2023 को असम की रहने वाली रुपाली बरुआ के साथ शादी रजा ली है। वही दोनों की यह कोर्ट मैरिज हुई है। वहीं आशीष और उनकी पहली पत्नी राजोशी ने करीब 7 महीने पहले ही तलाक की अर्जी डाली थी।

 

ये भी पढ़े: द केरल स्टोरी के बाद इस फिल्म पर शुरू हुआ विवाद, पश्चिम बंगाल की सच्चाई को दिखाने का दावा करती है फिल्म

Tags:

Ashish VidyarthiLatest news from bollywood Newsnews from bollywood Headlinesnews from bollywood Newsnews from bollywood News in Hindiफिल्मी खबरें Samachar
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue