Hindi News / Trending / Assam Viral Video Seeing Colour Of Ribbon Changed Leader Got Angry Grabbed Collar Slapped And Then Started Beating With A Banana Plant See Arrogance Of Mla In Video

फीते का रंग बदला देख गुस्से में तमतमा उठे नेता जी, कॉलर पकड़ी, थप्पड़ मारा और फिर केले के पौधे से करने लगे पिटाई, Video में देखिए विधायक की हेकड़ी

Assam Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें फीते का रंग गुलाबी होने की वजह से विधायक जी शख्स को पीटना शुरू कर देते हैं।

BY: Sohail Rahman • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), Assam Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। जो किसी चीज के उद्घाटन का लग रहा है। इस दौरान नेताजी भड़क जाते हैं और सामने खड़े एक व्यक्ति को पीटना शुरू कर देते हैं। आपने चुनाव के वक्त देखा होगा कि नेताजी वोट मांगने के दौरान जनता को ही भगवान मानते है और फिर जैसे ही चुनाव खत्म होता है इसी जनता के साथ जानवरों जैसा व्यवहार किया जाता है। ऐसा ही कुछ नजारा इस वीडियो में देखा जा सकता है। हम आपको जाणारी के लिए बता दें कि, ये वीडियो असम के धुबरी जिले के पुरी बिलासीपारा विधानसभा क्षेत्र का बताया जा रहा है।

क्या है पूरा मामला?

बताया जा रहा है कि यहां विधायक को एक पुल के शिलान्यास समारोह में बुलाया गया था और रिबन काटने का कार्यक्रम था। विधायक पहुंचे और जब रिबन काटने की बारी आई तो कुछ ऐसा हुआ कि विधायक भड़क गए और इतना गुस्सा हो गए कि मारपीट करने लगे। जानकारी के मुताबिक, रिबन काटने की रस्म में लाल रिबन का इस्तेमाल होता है और यहां नेताजी के सामने गुलाबी रिबन था, बस यही बात विधायक को पसंद नहीं आई। वहां मौजूद लोगों ने इस व्यवस्था करने वाले शख्स के बारे में पूछा और जैसे ही उन्हें पता चला तो उन्होंने उसे पकड़ लिया। असम के वायरल वीडियो में पहले विधायक ने शख्स का कॉलर पकड़ा और फिर उसे जोरदार थप्पड़ जड़ दिए।

इस मंदिर में पहुंचते ही धनवान हो जाते हैं भक्त, जानें कहां है मौजूद और क्या है इसके पीछे का रहस्य?

Assam Viral Video (गुस्से में विधायक जी ने शख्स की कर दी पिटाई)

IPL में लगेगा ग्लैमर का तड़का… धमाकेदार होगी ओपनिंग सेरेमनी, ये बॉलीवुड सितारे हसीन बनाएंगे शाम, कितने बजे होगी शुरू? जानिए सबकुछ

गुस्से में दिखे नेता जी

इसके बाद भी विधायक का गुस्सा शांत नहीं हुआ और उन्होंने इससे भी बड़ी घटना को अंजाम दिया। यहां दो केले के पेड़ों के लिए गेट बनाया गया था और पेड़ को काटने के लिए उनके बीच रिबन बांधा गया था। विधायक ने गुस्से में केले का पेड़ उठाया और व्यवस्था करने वाले शख्स के सिर पर वार किया और ऐसा दो बार करने के बाद लोगों ने उन्हें शांत किया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और देखा जा सकता है कि विधायक के हमले के बाद शख्स सहमा हुआ नजर आ रहा है।

लोगों ने दी ये प्रतिक्रिया

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @amityadavbharat द्वारा इस वीडियो को शेयर किया गया है। इस वीडियो पर यूजर्स ने भी प्रतिक्रिया दी है। एक यूजर ने लिखा कि गलती तो कोई भी कर सकता है लेकिन ऐसी सजा, वो भी सार्वजनिक तौर पर, बेहद निंदनीय है और विधायक को इसकी सजा मिलनी चाहिए। यूजर्स ने यह भी कहा कि पद का इतना अहंकार ठीक नहीं है, अगले चुनाव में वो किस मुंह से वोट मांगने जाएंगे। अब देखना होगा कि विधायक की पार्टी इस मामले में क्या कार्रवाई करती है।

Eden Gardens Weather Today: आज से शुरू होगा IPL, आपस में भिड़ेंगी KKR और RCB की टीम, मैच से पहले यहां जानें कैसा रहेगा आज का मौसम?

Tags:

assam viral video
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue