Hindi News / Trending / At The Age Of 70 Zeenat Aman Won The Hearts Of Fans In A Bossy Style Shweta Bachchan Said This

Zeenat Aman: 70 की उम्र में जीनत अमान ने बॉसी अंदाज में जीता फैंस का दिल, श्वेता बच्चन ने कह दी यह बात

India News (इंडिया न्यूज़), Zeenat Aman,दिल्ली: भारतीय सिनेमा की 70 और 80 के दशक की खूबसूरत और मशहूर अभिनेत्री जीनत अमान को उस दौर में ऐसा कौन होगा जो उन्हें जानता नहीं होगा। अपने दौर में जीनत ने अपने बोल्ड अवतार से बड़े पर्दे पर तहलका मचा, हर किसी को अपना दीवाना बना रखा था। […]

BY: Priyambada Yadav • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज़), Zeenat Aman,दिल्ली: भारतीय सिनेमा की 70 और 80 के दशक की खूबसूरत और मशहूर अभिनेत्री जीनत अमान को उस दौर में ऐसा कौन होगा जो उन्हें जानता नहीं होगा। अपने दौर में जीनत ने अपने बोल्ड अवतार से बड़े पर्दे पर तहलका मचा, हर किसी को अपना दीवाना बना रखा था। जीनत ने 70 और 80 के दशक में एक से बढ़कर एक कई बेहतरीन फिल्में बॉलीवुड में की हैं, जिससे उनके फैंस अपनी चहेती एक्ट्रेस की फिल्मों का बड़ी बेसब्री से इंतजार करते थे। लेकिन इस समय जीनत अपनी फिल्मों की वजह से नहीं, बल्की किसी और वजह से सुर्खियों में बनी हुई है।

जीनत ने शेयर की तस्वीरें

दरअसल बता दें, सोशल मीडिया पर इस समय तेजी से जीनत की कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं। जिसे इंटरनेट यूजर्स काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं। बता दें, सोशल मीडिया पर वायरल जीनत की तस्वीरें जीनत ने खुद ही अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। इन वायरल तस्वीरों में एक्ट्रेस ने ब्लैक ब्लेजर, ब्लैक पैंट और व्हाइट टी शर्ट पहनी है। इसके साथ ही उन्होंने सनग्लासेस लगा, अपने इस लुक को कम्पलीट करने के लिए कान, हाथ और गले में गोल्डन ज्वेलरी पहन रखी है। जो उनके लुक को और भी ज्यादा खूबसूरत बना रही है।

जब भगवान शिव से हार गया था औरंगजेब, शिवलिंग की जगह टूटा था गुरुर, जालिम बादशाह की सेना को भागकर बचानी पड़ी थी जान!

Zeenat Aman

अमिताभ बच्चन की बेटी ने कमेंट कर कि तारीफ

वहीं सोशल मीडिया यूजर्स एक्ट्रेस का यह फॉर्मल लुक काफी ज्यादा पसंद कर रहे है। और तरह-तरह के कमेंट कर जीनत की तारीफ कर रहे है। एक यूजर ने कमेंट कर लिखा- वंस ए डीवा, ऑलवेज ए डीवा। वहीं दूसरे यूजर ने कमेंट कर लिखा- बॉस लेडी। बता दें, यूजर्स के साथ-साथ अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता बच्चन ने कमेंट कर – हमेशा की तरह मनमोहक लिख जीनत की तारीफ कि हैं।

जीनत ने किया इंस्टा डेब्यू

बता दें जीनत ने 1970 में मिस एशिया पैसिफिक इटरनेशनल पेजेंट का खिताब अपने नाम कर, काफी अर्से से बड़े पर्दे से दूरी बना ली थी। लेकिन हाल ही में जीनत अमान ने 71 साल की उम्र में सोशल मीडिया पर एंट्री कर लिया है,जिसके बाद से जीनत के सोशल मीडिया फैंस काफी ज्यादा खुश नजर आ रहे हैं।

Also Read: आनिद्रा की समस्या को दूर करता है चेरी का जूस

Tags:

actress zeenat amanBollywood actressBollywood Hindi NewsBOLLYWOOD NEWS IN HINDIEntertainment News In HindiFilm IndustryZeenat Amanzeenat aman movieszeenat aman social media

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue