Hindi News / Trending / Bernard Arnault Overtakes Elon Musk To Become Worlds Richest Man

एलन मस्क को पछाड़ बर्नार्ड अरनॉल्ट बने दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति

बिज़नेस डेस्क/नई दिल्ली (Bernard Arnault is the chairman and CEO of the luxury brand Louis Vuitton Moët Hennessy): ट्विटर के मालिक एलन मस्क अब दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति नहीं है। उनकी जगह अब फ्रांस के बिजनेसमैन बर्नार्ड अरनॉल्ट ने ले ली है। मस्क को पछाड़कर कर अरनॉल्ट दुनिया के सबसे अमीर शख्स बन गए हैं। […]

BY: Gaurav Kumar • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

बिज़नेस डेस्क/नई दिल्ली (Bernard Arnault is the chairman and CEO of the luxury brand Louis Vuitton Moët Hennessy): ट्विटर के मालिक एलन मस्क अब दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति नहीं है। उनकी जगह अब फ्रांस के बिजनेसमैन बर्नार्ड अरनॉल्ट ने ले ली है। मस्क को पछाड़कर कर अरनॉल्ट दुनिया के सबसे अमीर शख्स बन गए हैं। बर्नार्ड अरनॉल्ट लग्जरी ब्रांड लुई विटॉन मोएट हेनेसी (LVMH) के अध्यक्ष और सीईओ हैं। आपको बता दें कि एलवीएमएच दुनिया में अपने लग्जरी प्रोडक्ट के बारे में जाना जाता है।

  • इस वक्त बढ़ा नेट वर्थ
  • अरनॉल्ट का व्यापार
  • कौन है बर्नार्ड अरनॉल्ट ?

इस वक्त बढ़ा नेट वर्थ

74 वर्षीय अरनॉल्ट की नेट वर्थ में उछाल तब आया जब निवेशकों ने लुई वुइटन हैंडबैग, मोएट एंड चंदन शैम्पेन और क्रिश्चियन डायर गाउन के निर्माता द्वारा प्रकाशित तीमाही बिक्री की सराहना की। पेरिस ट्रेडिंग में LVMH के शेयर 5.7% बढ़कर रिकॉर्ड हो गए, जिससे यह 444 बिलियन यूरो (491 बिलियन डॉलर) के बाजार पूंजीकरण के साथ दुनिया की शीर्ष 10 कंपनियों में शामिल हो गया।

फिरंगी पर चढ़ा ‘तेरी चुनरिया’ गाने का नशा, चलती गाड़ी में नाच-नाच कर हो गया पागल, VIDEO ने इंटरनेट पर तोड़े रिकॉर्ड

अरनॉल्ट का व्यापार

फोर्ब्स के अनुसार अरनॉल्ट और उनके परिवार की नेट वर्थ दिसंबर 2022 में 188.6 बिलियन डॉलर थी। आपको बता दें कि LVMH वाइन, शैम्पैन, स्प्रिट, फैशन व लेदर गुड्स, घड़ियों, ज्वेलरी, होटल, परफ्यूम और कॉस्मेटिक्स का कारोबार करती है। LVMH के दुनिया भर में 5500 स्टोर्स हैं।

कौन है बर्नार्ड अरनॉल्ट ?

अरनॉल्ट का जन्म 5 मार्च 1949 को फ्रांस के रूबैक्स स्थित एक कारोबारी परिवार में हुआ। अरनॉल्ट ने अपने करियर की शुरुआत एक इंजीनियर के रूप में की।
उन्होने इकोले पॉलिटेक्निक से पढ़ाई करने के बाद फेरेट सविनेल कंस्ट्रक्शन कंपनी में इंजीनियर के रूप में काम शुरू किया था और सन 1978 में इस कंपनी के अध्यक्ष बने। वे 1984 तक इस कंपनी के लिए काम करते रहे। अरनॉल्ट ने कंपनी में काम के वक्त फिइनांसियर अगाचे होल्डिंग कंपनी का खाका तैयार किया और इसी के बाद फैशन की दुनिया में उनकी दिलचस्पी बढ़ती चली गई और थोड़े ही समय में उन्होंने एक लग्जरी ब्रांड बना लिया।

Tags:

Bernard ArnaultBusiness Diary Hindi NewsBusiness Diary News in Hindibusiness news in HindiElon Musk

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue