India News (इंडिया न्यूज़), Best Tourist Place: इंडिया के ज्यादातर भागों में अब शर्दी अंतिम पड़ाव पर है और वसंत का आगमन हो गया है। ऐसे में बहुत सारे लोग घुमने का प्लान बना रहे होगें। वसंत का मौसम बेहद मोहक होता है इस दौरान न कडकडाती ठंड़ होती है न ही चिलचिलाती धूप। घूमने-फिरने के लिये यह मौसम बेहद अनुकूल होता है। चलिए आपको बताते है वो टॉप प्लेस जहां आप घूमने का प्लान बना सकते हैं।
- कश्मीर: इस लिस्ट में पहला नाम कश्मीर का है। जिसके बारे में आपने सुना ही होगा कि इसे पृथ्वी का स्वर्ग कहते है। कश्मीर वसंत के दौरान मार्च से मई की शुरुआत तक का माहौल मनमोहक होता है। इस दौरान आप श्रीनगर के इंदिरा गांधी मेमोरियल ट्यूलिप गार्डन में खिलते ट्यूलिप के मनमोहक नजारे को भी देख सकते हैं।
- गुलमर्ग, कश्मीर: दूसरा नाम गुलमर्ग का है। वसंत ऋतु में हरे-भरे घास के मैदान और बर्फ से ढकी चोटियाँ सबसे अच्छे रूप में देखने को मिलती हैं। वसंत ऋतु में, बर्फ पिघलना शुरू हो जाती है, जिससे रंग-बिरंगे फूलों से कश्मीर की वादियां महक उठती हैं।
- मुन्नार, केरल: अपने चाय बागानों और हरी-भरी हरियाली के लिए प्रसिद्ध, मुन्नार वसंत के दौरान शांति के स्वर्ग में बदल जाता है। इस दौरान तापमान भी औसत होता है।
- कूर्ग, कर्नाटक: कूर्ग अपने कॉफी बागानों और धुंध भरे दृश्यों के लिए फेमस है। वसंत के दौरान, कॉफी के फूलों की सुगंध और इसके सफेद फूल मन को बेहद सुकून पहुंचाते हैं।
- ये भी पढ़ें- Russia Ukraine War: केंद्र ने रूस में रह रहे भारतीयों को जारी की एडवाईजरी, दी यह सलाह
- ऊटी, तमिलनाडु: नीलगिरि पहाड़ियों में बसा, ऊटी एक सुंदर हिल स्टेशन है। ऊटी अपनी सुखद जलवायु और प्राकृतिक सुंदरता के लिए जाना जाता है। वसंत ऋतु के दौरान यहां रोडोडेंड्रोन, ऑर्किड और गुलाब जैसे फूल पूरी तरह खिल जाते हैं। जो आपको काफी पसंद आयेंगे।
- शिलांग, मेघालय: वसंत ऋतु में शिलांग का दृश्य मनमोहक होता है। इस समय यहां रोडोडेंड्रोन और ऑर्किड के फुलों खिलते हैं, जो बेहद सुंदर होते हैं।
- गंगटोक, सिक्किम: अगर आपको फूलों से प्यार है तब तो गंगटोक जरूर जाना चाहिये। वसंत में पूरी पहाड़ी फूलों से भरी होती है।
- दार्जिलिंग, पश्चिम बंगाल: अपने चाय बागानों और हिमालय के मनोरम दृश्यों के लिए प्रसिद्ध, दार्जिलिंग वसंत के दौरान अपने सबसे अच्छे रूप में होता है। यहां भी आप घूमने का प्लान बना सकते हैं।
- रणथंभौर राष्ट्रीय उद्यान, राजस्थान: रणथंभौर राष्ट्रीय उद्यान घूमन के लिए वसंत एक बेहतर समय है। क्योंकि इस मौसम में सफारी के दौरान बाघों और अन्य वन्यजीवों को देखना आसान हो जाता है।
- ये भी पढ़ें- America: मां ने अपने 4 बच्चों को जिंदा जलाया, खुद भी की आत्महत्या
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.