Holi 2023: केमिकल वाले रंगों से रहे सावधान करें होली पर प्राकृतिक रंगों का इस्तेमाल
Holi 2023: जल्द ही होली का त्यौहार आने वाला है और सभी रंगों से खेलने के लिए तैयार है लेकिन क्या आप भी वही बाजार वाले केमिकल से भरे हुए रंगों से खेलने वाले हैं। तो अभी रुक जाइए यह आपकी त्वचा और बालों के लिए हानिकारक हो सकते हैं। जिस तरह से पहले के […]
Holi 2023: जल्द ही होली का त्यौहार आने वाला है और सभी रंगों से खेलने के लिए तैयार है लेकिन क्या आप भी वही बाजार वाले केमिकल से भरे हुए रंगों से खेलने वाले हैं। तो अभी रुक जाइए यह आपकी त्वचा और बालों के लिए हानिकारक हो सकते हैं। जिस तरह से पहले के जमाने में प्राकृतिक रंगों से ही होली खेली जाती थी। जिससे शरीर को कोई नुकसान ना पहुंचे उस तरह से आज के समय में होली खेलना नामुमकिन के बराबर हैं लेकिन आज हम आपको घर पर ही होली के प्राकृतिक रंग बनाने की विधि बताएं।
घर पर कैसे बनाएं गुलाल
घर पर गुलाल को बनाने का मतलब यह है कि आप प्राकृतिक तौर पर होली खेल पाएंगे और आपकी त्वचा और बालों को नुकसान नहीं फायदा होगा।
गुलाबी गुलाल
बहुत सारी गाजर ले।
गाजर का जूस निकालने।
गाजर के बुरादे को धूप में सुखा दें।
सूखे हुए बुरादे को अच्छे से मसल कर पाउडर बना ले।
पाउडर को और कोमल करने के लिए टेलकम पाउडर मिला सकते हैं।