Hindi News / Trending / Bigg Boss 17 House First Look First Glimpse From Bigg Boss 17s House With Luxurious Decorations Something That Will Scare You

Bigg Boss 17 House First Look: बिग बॉस 17 के घर से पहली झलक आई सामने, आलीशान सजावट के साथ दिखा कुछ ऐसा जिससे लगेगा डर

India News (इंडिया न्यूज़), Bigg Boss 17 House First Look, दिल्ली: टीवी पर आने वाला मॉस्ट पॉपुलर शो बिग बॉस जल्द ही अपने 17वें सीजन के साथ वापसी कर रहा है हर सीजन के तरह इस बार भी सलमान को शो होस्ट करते देखा जाएगा। वहीं बता दें कि यह शो 15 अक्टूबर से कलर्स टीवी […]

BY: Simran Singh • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज़), Bigg Boss 17 House First Look, दिल्ली: टीवी पर आने वाला मॉस्ट पॉपुलर शो बिग बॉस जल्द ही अपने 17वें सीजन के साथ वापसी कर रहा है हर सीजन के तरह इस बार भी सलमान को शो होस्ट करते देखा जाएगा। वहीं बता दें कि यह शो 15 अक्टूबर से कलर्स टीवी पर सोमवार से शुक्रवार रात 10 बजें और शनिवार-रविवार रात 9 बजें दिखाया जाएगा। हर साल कि तरह इस साल भी फैंस शो का बेसब्री से इंतजार कर रहे है। ऐसे में फैंस कि एक्साइटमेंट को देखते हुए बिग बॉस के मेकर्स भी लगातार फैंस के लिए शो से जोड़ी कोई तस्वीर या वीडियो शेयर कर फैंस को खुश करते ही रहते है। इस ही बीत एक और नया वीडियो शो को लेकर सामने आया है।

‘बिग बॉस 17’ के घर की पहली झलक आई सामने

बिग बॉस 17 कि धूम के बीच सेट से एक वीडियो सामने आया है, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो के अदंर बिग बॉस के घर की झलक को देखा जा सकता है। इसमें देखा गया कि कई लोग मिलकर घर को तैयार कर रहें है। जिसको देखने के बाद यह कहना सही होगा कि इस बार बिग बॉस का घर और भी आलीशान थीम के साथ तैयार किया जा रहा है।

4 शादी के बाद भी नहीं भरा जी? ख्वाहिश सुनकर मौलाना ने भी जोड़ लिए हाथ, Video में दी ऐसी सलाह देखकर पीट लेंगे माथा

Bigg Boss 17 House First Look

कपल वर्सेज सिंगल होगा शो का थीम

शो के थीम के बारें में बताए तो इस साल शो के थीम को कपल वर्सेज सिंगल का रखा गया है। वहीं अब तक की मिली जानकारी के हैसाब से इस सीजन में मशहूर एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे और उनके पति विक्की जैन हिस्सा बनने वाले है। इनके अलावा मुनव्वर फारुख, शीजान कान, अरमान मलिक, ईशा मालवीय और मिस्टर फैजू भी शो में शामिल हो सकते है। लेकिन अभी तक शो में आने वाले सदस्यों की कोई भी की आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।

 

ये भी पढ़े:

Tags:

Bollywoodcolors tvEntertainment NewsIndia newsIndia News EntertainmentNews in HindiSalman Khanबिग बॉस 17

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue