संबंधित खबरें
शराब में धुत स्कूल की लड़कियों ने पार की सारी हदें, बीच सड़क पर किया ऐसा काम कि शर्मसार हो गए लोग
सीमा हैदर 5वीं बार बनने वाली हैं मां, पाकिस्तानी पति से हैं 4 बच्चे, जानें क्या है हिंदुस्तानी हसबैंड सचिन का रिएक्शन
मुंह में रखकर पटाखा जलाता नजर आया शख्स, यूजर ने पूछा-अगर ये फट गया तो…, वीडियो देख कांप जाएंगी रूहें
दरवाजे पर खड़ी थी मौत! गुलाटी लगाने के चक्कर में युवक ने तुड़वाई गर्दन, 144 घंटे बाद बेरहमी से बंद हुई सांसे
मुस्लिम लड़कियां दूसरे धर्म के लड़कों से करती है आंखें चार, रिसर्च में हुआ चौंकाने वाला खुलासा, इस्लामिक देशों के उड़ गए होश
Viral Video: 8 बार पलटी बोलेरो, फिर भी नहीं लगी किसी को कोई खरोंच, गाड़ी से बाहर निकल लोगों ने कहा- लाओ चाय पिलाओ
India News(इंडिया न्यूज़), Bigg Boss 17, दिल्ली: टीवी का मोस्ट कॉन्ट्रोवर्शियल रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ 17 ड्रामा और ट्विस्ट से भरा हुआ है। शो के सभी नए एपिसोड के साथ एक अलग ही धमाका होता है। वहीं बता दें कि हाल ही में शो के अदंर नए वाइल्डकार्ड कंटेस्टेंट को लेकर काफी चर्चा हो रही थी। ऐसे में वीकेंड का वार में ओरहान अवतरमणि उर्फ ओरी ने बतौर कंटेस्टेंट शो में एंट्री लें ली है। जिसके बाद से ही बिग बॉस के अदंर एक अलग सी ही रोनक देखने को मिल रही है।
कलर्स चैनल पर आने वाली शो बिग बॉस की एपडेट देते हुए कलर्स ने अपने इंस्टाग्राम पर एक नया प्रोमो रिलीज किया था। जिसमें सलमान खान ओरी के शो में एंट्री करवा रहे थे। ऐसे में जब ओरी स्टेज पर आए तो उनके पास काफी सारा सामना था। जिसके बाद सलमान खान ओरी का स्वागत करते हुए कहते हैं कि “हम इस शो में सम्मान के साथ भेजते हैं लेकिन आपको हम भेजेंगे इतने सारे सामान के साथ” वहीं इस बात के खत्म होने के बाद सलमान कहते है की पूरी दुनिया जानना चाहती है कि आप क्या काम करते है?
वहीं सलमान के सवाल के बाद ओरी कहते हैं, “पूरी दुनिया ये जानना चाहती है कि मैं क्या काम करता हूं, आपको बता दूं कि मैं बहुत काम करता हूं। मैं सुबह सूरज के साथ उठता हूं और रात को चांद के साथ सोता हूं” वहीं ओरी का जवाब सुनने के बाद सलमान भी खूब हसंते हैं।
View this post on Instagram
जिसके बाद सलमान अगला सवाल पूंछते है की लोग ये भी जानना चाहते है क्या आपको पार्टी में जाने के पैसे मिलते हैं। इस सवाल को सुनने के बाद ओरी कहते है, पैसे नहीं मिलते है बल्कि मेरे मैनेजर को बोलकर लोग मुझे बुलाते है। मैनेजर का नाम सुनने के बाद सलमान हैरान हो जाते है। जिसपर ओरी बताते है कि मेरे पास 5 मैनेजर है।
View this post on Instagram
जैसे की उनके सोशल मीडिया को देखकर पता चलता है कि ओरी बेहद लग्जरी लाइफ जीते हैं। ऐसे में शो में भी उनको काफी सारा सामान लें जाते हुए देखा गया। वहीं इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए एक वीडियो में ओरी ने बताया कि उनके पास 9 लाख 80 हज़ार की घड़ी से लेकर डेढ़ लाख के जूते हैं।
ये भी पढ़े:
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.