ADVERTISEMENT
होम / ट्रेंडिंग न्यूज / Bigg Boss 17 Wild Card: इस ग्लोबल स्टार की बिग बॉस में होने वाली है वाइल्ड कार्ड एंट्री, सोशल मीडिया पर है मशहूर

Bigg Boss 17 Wild Card: इस ग्लोबल स्टार की बिग बॉस में होने वाली है वाइल्ड कार्ड एंट्री, सोशल मीडिया पर है मशहूर

BY: Simran Singh • LAST UPDATED : December 7, 2023, 12:07 pm IST
ADVERTISEMENT
Bigg Boss 17 Wild Card: इस ग्लोबल स्टार की बिग बॉस में होने वाली है वाइल्ड कार्ड एंट्री, सोशल मीडिया पर है मशहूर

Bigg Boss 17 Wild Card

India News ( इंडिया न्यूज़ ), Bigg Boss 17 Wild Card, दिल्ली: बिग बॉस 17 में लगातार कोई ना कोई नया ट्विस्ट आता ही जा रहा है। शो के मेकर्स इसको और भी ज्यादा दिलचस्प बनाने के लिए कोई कमी छोड़ने को तैयार नहीं है। वहीं अब बिग बॉस में एक बड़ा टर्न आने वाला है। जिसमें नई वाइल्डा कार्ड एंट्री का नाम सामने आ गया है। जैसा की शो के फैंस जानते है कि बिग बॉस 17 में अब तक सामर्थ जुरेल, मनस्वी ममगई और ओरी बतौर वाइल्ड कार्ड एंट्री देखें जा चुके है।

ग्लोबल स्टार की होगी घर में एंट्री

शो को लेकर हाल में ही खबर सामने आई है कि दिसबंर के पहले हफ्ते में एक पॉपुलर ग्लोबल स्टार शो में शामिल होने वाला है। वहीं अब इस खबर की कंफर्मेशन में अपडेट सामने आई है। बता दें कि शो में शामिल होने वाला नया चेहरा कोरिया का पॉपुलर सिंगर है और इस के-पॉप स्टार का नाम ऑरा है, जिनकी एंट्री शो में कन्फर्म कर दी गई है। इस वाइल्ड कार्ड एंट्री को पहले पोस्टपोन कर दिया गया था, लेकिन अब ये जल्द शो में नजर आने वाली है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by AOORA (아우라) (@aoora69)

कन्फर्म की एंट्री

बता दें कि ऑरा ने अपनी इंस्टा स्टोरी में कुछ स्टोरी शेयर की है, जिसमें उन्हें बिग बॉस को लेकर बधाई दी गई हैं। इस पोस्ट के साथ ही सिंगर ने सलमान खान के शो में अपनी एंट्री को कन्फर्म कर दिया है। लेकिन शो की तरफ से अभी आधिकारिक पुष्टि होना बाकी है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by AOORA (아우라) (@aoora69)

कौन हैं ऑरा?

ऑरा के बारें में बताए तो उनका असली नाम पार्क मिन-जून है। वह साउथ कोरिया के पॉपुलर सिंगर और कम्पोजर हैं। इसके साथ ही ऑरा कोरियन बॉय बैंड डबल A के मेंबर हैं। वहीं सिंगर ने अपनी करियर की शुरूआत साल 2009 में ‘लव बैक’ के साथ की था। बता दें कि ऑरा अक्सर इंडियन स्टार्स के साथ देखें जाते है। आखिर में बता दें कि उनका इंस्टाग्राम अकाउंट रानी मुखर्जी से लेकर वैभवी मर्चेंट तक कई बड़े सितारों संग हुई मुलाकात से भरा हुआ है।

 

ये भी पढे़:

Tags:

Ankita LokhandeAnurag DobhalBigg Boss 17Bigg Boss 17 EliminationIndia newsisha malviyaKhanzaadimannara chopraNeil BhattSalman KhanSamarth Jurelsana raees khanVicky Jain

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT