इंडिया न्यूज़ (दिल्ली,Kalki Koechlin Birthday): ‘देव डी’ से पॉपुलैरिटी पाने वालीं एक्ट्रेस कल्कि कोच्लिन आज यानी 10 जनवरी 2023 को अपना 39वां जन्मदिन मना रही हैं. कल्कि अक्सर अपने बेबाक बयानों की वजह से चर्चा में रहती हैं.
कल्कि ने अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत साल 2009 में फिल्म देव डी से की थी. इस फिल्म की शूटिंग के दौरान ही कल्कि और अनुराग कश्यप के बीच नजदीकियां बढ़ी और फिर कुछ साल एक-दूसरे को डेट करने के बाद 2011 में कल्कि और अनुराग ने शादी कर ली.शादी के वक्त कल्कि की उम्र महज 25 साल थी तो वहीं अनुराग की उम्र 39 साल थी. लेकिन, 2013 में शादी के कुछ साल बाद ही आपसी मतभेद के चलते कल्कि और अनुराग एक दूसरे से अलग रहने और 2015 में तलाक ले लिया.
(PC: bollywoodboxgossip)
वहीं कल्कि को देव डी के लिए फिल्म फेयर बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस के अवार्ड मिला.इसके बाद कल्कि ने बॉलीवुड की कई मल्टी स्टारर फिल्मों में काम किया. साल 2014 में फिल्म मार्गरीटा-विद द स्ट्रॉ ने टेलिन ब्लैक नाइट्स फिल्म फेस्टिवल में कल्कि ने सर्वश्रेष्ठ फिल्म का खिताब जीतने के साथ ही यह पहली बार था जब किसी बॉलीवुड फिल्म की स्क्रीनिंग टेलिन ब्लैक नाइट्स फिल्म फेस्टिवल में हुई हो.
Also Read: किसके जैसी दिखती हैं राहा कपूर? रणबीर ने बताया सच तो आलिया को आया गुस्सा